नवाज़ शरीफ की भैंसे बेच पाकिस्तान पीएम ने कमाए करोड़ों

September 29 2018

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ की 8 भैंसों की नीलामी कर रकम अपने खातों में जमा कर ली है और कुछ दिन पहले कारे नीलाम कर भी रकम जमा की थी जहाँ उनका परिवार रहता था | पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री इमरान खान के आदेश के बाद खर्चों में कटौती करके  इन्हे नीलाम करने का फैसला किया |

प्रधानमंत्री  इमरान खान की जीत में उनके भ्रष्टाचार मुक्त के वादों का बहुत महत्वपूर्ण रोल है | अपनी गद्दी पर बैठने के बाद उन्होंने खर्चों पर कटौती करने वाले कई कदम उठाए | लेकिन आलोचकों का कहना है की यह सब ढोंग है यह सिर्फ लोगो के सामने अच्छा बनाने के लिए किया जा रहा है | सूत्रों से पता चला है की इमरान खान अपने घर से दफ्तर भी अपने निजी  हेलिकॉफ्टर में जाते है जबकि उनका दफ्तर घर से सिर्फ 15 किमी है | इस वजह से वह  जनता के हास्य के पात्र बन गए |

नवाब शरीफ कि भैंसों कि नालामी :

भैंसो कि नीलामी से 14 लाख के करीब रकम जमा कि और कारे बेच कर 5 करोड़ रुपये कमाई हुई | शरीफ के समर्थकों ने इन भैंसो के प्रति खासा प्यार दिखाया

नीलामी कर कमाए उम्मीद से ज्यादा :

प्रधानमंत्री कार्यालय में काम कर रहे एक कर्मचारी ने बताया कि  नीलामी में उम्मीद से ज्यादा कमाई हुई है |पर सभी इस नीलामी से खुश नहीं लग रहे |रावलपिंडी  से आए एक ग्राहक ने कहा कि " ऐसी भैंसे बाजार में आधी  किम्मत पर मिल रही है |इनकी कीमत बहुत ज्यादा है  लेकिन ऊँची  कीमत सरकार के लिए अच्छी खबर है |क्योंकि  वो गंभीर  आर्थिक चुनौतियों का सामना कर रही है | हालाँकि यह नीलामी उस समस्या से लड़ने के लिए अवश्यक है |  

Source: Krishi Jagran