सब्जियों के दाम बढ़ने का कारन मौसमी है : पासवान

November 02 2017

नई दिल्ली: उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान ने कहा कि प्याज और टमाटर की कीमतों में मौजूदा तेजी है मौसमी है और विभिन्न उत्पादक राज्यों से यह फसल जल्द ही बाजार में आना शुरू होगी जिसके बाद सप्ताह भर में स्थिति सामान्य होगी। सरदार पटेल की वर्षगांठ के मौके पर देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण रखने का संकल्प लेते हुए पासवान ने कहा कि प्याज की जल्द तैयार होने वाली किस्में दिल्ली की मंडियों में आने लगी हैं तथा विभिन्न प्याज उत्पादक राज्यों में यह फसल निकाली जा रही है जो जल्द ही बाजार में आनी शुरू होगी तथा प्याज की देर से तैयार होने वाली किस्मों की उपज जनवरी से बाजार में आने लगेगी और अभी सप्ताह भर में स्थिति सामान्य होने की दिशा में बढऩे लगेंगी।

पासवान ने कहा, ‘‘टमाटर और प्याज की कीमत में वृद्धि मौसमी है। प्याज की नई फसल की आवक में सुधार होने के साथ एकाध सप्ताह में कीमतें कम होना शुरु हो जायेंगी।’’ उन्होंने कहा कि बाजार में अक्तूबर से जल्दी तैयार होने वाली किस्मों का मंडियों में आवक शुरू हो चुकी है।  व्यापार के आंकड़ों के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में प्याज की खुदरा कीमत 51 रुपए किलो चल रही है जबकि टमाटर की कीमत 80 रुपए किलो है। मदर डेयरी के बिक्री केन्द्र में प्याज 47 रुपए किलो बिक रहा है और टमाटर की कीमत 70 रुपए किलो है।

भारत और अमेरिका के कृषि सम्बन्ध होंगे और मजबूत

िसानों को मिली अलसी की उन्नत तकनीक की जानकारी...

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह कहानी अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है|

Source: Dairy Today