सऊदी अरब ने भारत से पोल्ट्री आयात पर लगाई रोक

March 06 2018

भारत से बड़े पैमाने पर पोल्ट्री का कारोबार होता है. जिसमें की निर्यात भी बड़े पैमाने पर होता है. लेकिन पिछले 2 सालों में पोल्ट्री के निर्यात में गिरावट आई है. अब कृषि सऊदी अरब ने भारत से चिकन और अंडों के किसी भी किस्म के आयात को अस्थायी रोक लगा दी है। कर्नाटक के कुछ जिलों में अत्यधिक रोगजनक एवियन इन्फ्लूएंजा (पक्षियों के रोग) के प्रकोप की वजह से ऐसा किया गया है। कृषि एवं प्रसंस्करण खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) ने एक अधिसूचना में कहा है कि सऊदी अरब के पर्यावरण, जल और कृषि मंत्रालय ने एवियन इन्फ्लूएंजा के प्रकोप के कारण भारत से सभी जीवित पक्षियों, चूजों और अंडों (जिनमें चूजे हों) के आयात पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी है।

भारत के सालाना 8 करोड़ डॉलर के पोल्ट्री उत्पादों के निर्यात में सऊदी अरब का योगदान केवल 3 प्रतिशत ही रहता है । भारत के कुल पोल्ट्री निर्यात में ओमान 38 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ सबसे आगे रहता है तथा इसके बाद मालदीव (9.3 प्रतिशत) और वियतनाम (7.6 प्रतिशत) का योगदान रहता है| पोल्ट्री निर्यातकों पर इसका थोडा बहुत असर अवश्य ही पड़ेगा|

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह कहानी अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है|

Source: Krishi Jagran