वायु मार्ग के जरिए ढुलाई से कृषि निर्यात बढ़ाएगी सरकार

March 15 2018

कृषि निर्यात बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार प्रयास कर रही है ताकि देश से कृषि निर्यात को बढाकर किसानों की आय बढ़ाने के रास्ते खोले जा सके. यदि देश से कृषि उत्पादों का निर्यात बढेगा तो जाहिर ही इससे किसानों को फायदा मिलेगा. इसी को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि उन्होंने कृषि निर्यात बढ़ाने के लिए कृषि उत्पादन केंद्रों के माल की ढुलाई के लिए हवाई परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर नागर विमानन अधिकारियों से योजना तैयार करने को कहा है। नागर विमानन मंत्रालय की अतिरिक्त जिम्मेदारी संभाल रहे प्रभु ने कहा कि कृषि निर्यात बढ़ाने के लिए मसौदा नीति तैयार है।

सुरेश प्रभु ने कहा कि कृषि उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए हवाई मार्ग से माल ढुलाई सुविधा उपलब्ध कराने के प्रयास किए जाएंगे। यह बात सुरेश प्रभु ने खाद्य प्रसंस्करण प्रदर्शनी ‘ आहार’ के उद्घाटन के दौरान कही. उन्होंने कहा कि,‘‘मैंने कृषि जिंसों की तेजी से ढुलाई के लिए समर्थन उपलब्ध कराने को लेकर अधिकारियों (नागर विमानन मंत्रालय) से योजना तैयार करने को कहा है। इससे कृषि क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा.

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह कहानी अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है|

Source: Krishi Jagran