योजना ही सफलता की कुंजी: महापात्र

September 28 2017

By: Krishi Jagran, 28 September 2017

भारतीय कृषि अनुसंधान केंद्र के डायरेक्टर जनरल त्रिलोचन मोहपात्रा ने किसानों को अच्छी आमदनी प्राप्त करने के लिए फसल योजना तथा अच्छे उत्पाद का चयन करने की सलाह दी है । आप को बता दें कि मोबपात्रा, पूर्व बैकुंठ मेहता नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कॉपरेटिव मैनेजमेंट के पूर्व निदेशक बिभूति भूषण बरीक की पुस्तक विमोचन के अवसर पर बोल रहे थे। जिस दौरान उन्होंने कहा कि एक सुनियोजित योजना ही किसानों की आय दो गुनी करने का एकमात्र कुंजी है।

बतातें चलें कि बरीक द्वारा लिखी गई किताब में किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम की प्रमुख विशेषताओं पर आधारित है जिसके परिप्रेक्ष्य में बोलते हुए कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड किसानों के लिए बेहतर साबित हुई है। कृषि वैज्ञानिकों को किसानों को नई तकनीकों के प्रयोग, साथ ही विपणन के लिए बाज़ार में अच्छी व्यवस्थाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करना चाहिए।

तो वहीं बरीक ने अपनी पुस्तक के बारें में बताते हुए कहा कि इसमें फसल की अच्छी उत्पादकता प्राप्त करने व केसीसी कार्ड धारकों को वार्षिक निर्धारित लक्ष्य प्राप्त करने के लिए फार्म एडवाइज़री सेवा को भी लिंक करने का सुझाव प्रस्तुत किया गया है।

इस (स्टोरी) कहानी को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह कहानी अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है|