पहली बार हिमाचल में उगाई बड़ी इलायची, सरकार ने किसान ने दिया महज 250 रुपए प्रोत्साहन

March 01 2018

सोलन के 74 वर्षीय सुंदर लाल मेहता प्रगतिशील किसान है. वह हमेशा कुछ नया करने की कोशिश में लगे रहते है. पिछले किसान मेले में उन्होंने अपने खेत में तीन किलो की मूली सहित काला जीरा उगाकर सभी को हैरत में डाल दिया था. 

इस बार वह उन्होंने दक्षिण भारत में उगने वाली बड़ी इलायची के पौधे को प्रदर्शनी में लेकर आए हैं. इस में हैरानी वाली बात यह है कि यह पौधा पहली बार हिमाचल में किसी किसान ने अपने खेत में उगाया हैय हिमाचल की जलवायु इस पौधे के अनुरूप नहीं है, लेकिन सुंदर लाल मेहता ने विशेष तकनीक को विकसित कर इसे हिमाचल में उगाने में सफलता हासिल की है.

सुंदर लाल मेहता ने कहा कि हिमाचल का किसान दिन रात मेहनत कर कृषि क्षेत्र में नई नई सफलताएं हासिल कर रहा है, लेकिन सरकार उन्हें प्रोत्साहन के रूप में महज 250 रुपये का ईनाम देकर इतिश्री कर लेती है. 

उन्होंने कहा कि क्रिकेट प्लेयर को सफलता हासिल करने पर करोड़ों रुपये मिलते है. लेकिन जो क्रिकेट प्लेयर और देश को अन्न प्रदान कर मजबूत बनाता है, उसे सफलता हासिल होने पर ईनाम के नाम पर उसका उपहास उड़ाया जा रहा है|

उन्होंने कहा कि वह 250 रुपये की इस ईनाम राशि को लेने के हक में नहीं है, लेकिन उन्हें यह जबरन थमाई गई है.

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह कहानी अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है|

Source: Naiduniya