पतंजलि को लगा बड़ा झटका

November 09 2017

बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि के सभी उत्पादों पर क़तर में लगी रोक |क़तर से मिल रही  जानकारी के मुताबिक पतंजलि के उत्पादों में काफी मात्रा में खतरनाक रसायन  पाए गए| विश्व स्वाथ्य संगठन(WHO )ने पतंजलि कंपनी का लाइसेंस रद्द करते हुए दुकानों में रखे पतंजलि उत्पादों को तीन दिन में नष्ट करने का आदेश जारी किया है| इसके साथ -साथ पतंजलि स्टोर्स को भी सरकार द्वारा सील कर दिया है और बाबा रामदेव को भी नोटिस जारी किया है | जब की बाबा रामदेव  के हिसाब से उनके उत्पाद एक दम शुद्ध और रसायन रहित है | इस खबर के जारी होते ही बाबा रामदेव की मुश्किले बढ़ती दिख रही है इस के साथ -साथ  बीजेपी पर भी शिखंजा कसा जरा है |  पतंजलि के उत्पाद कई देशों में एक्सपोर्ट हो रहे है पर किसी और देश से ऐसी कोई शिकायत अभी तक नहीं  मिली है | लेकिन इस मुद्दे पर भारत सरकार  कि  तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया है |  पतंजलि जैसी विश्वस्तरीय  कम्पनी पर ऐसे आरोपों से पतंजलि ग्राहकों को बहुत बड़ा झटका लगा है |

Source: Krishi Jagran