दिल्ली: डेयरी कंपनियों के दिग्गज और विशेषज्ञ करेंगे देश में डेयरी के विकास पर मंथन

October 27 2017

27-October-2017

केंद्र सरकार 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य हासिल करने की दिशा में लगातार काम कर रही है। देश में किसानों की इनकम बढ़ाने में खेती के साथ ही पशुपालन और दुग्ध उत्पादन की बड़ी भूमिका है। यही वजह है कि सरकार किसानों की आर्थिक स्थित सुधारने के लिए डेयरी के विकास पर ज्यादा ध्यान दे रही है। केंद्रीय कृषि मंत्रालय, सरकारी और निजी संस्थाओं के सहयोग से देश में डेयरी क्षेत्र को विकास में लगा हुआ है। इसी कड़ी में 27 अक्टूबर को दिल्ली में भारतीय कृषि एवं खाद्य परिषद यानी इंडियन काउंसिल ऑफ फूड एंड एग्रीकल्चर (आईसीएफए) की ओर से डेयरी के विकास पर एक सम्मलेन का आयोजन किया जा रहा है।

पशुपालन, डेयरी सचिव देवेंद्र चौधरी करेंगे अध्यक्षता

आईसीएफए की निदेशक ममता जैन ने बताया कि इस राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस में डेयरी से जुड़े सरकारी विभागों के अफसर और देश की तमाम सरकारी और निजी डेयरी कंपनियों के सीईओ और वरिष्ठ अधिकारी शिरकत करेंगे। 27 अक्टूबर को सुबह 09.30 बजे दिल्ली के इंडिया इंटरनेशल सेंटर, लोधी स्टेट में आयोजित होने वाले इस सम्मेलन की अध्यक्षता, केंद्र सरकार के पशुपालन और डेयरी विभाग के सचिव देवेंद्र चौधरी करेंगे। सम्मेलन में नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड (एनडीडीबी) के निदेशक डॉ. ओम वीर सिंह, अमूल डेयरी के एमडी आर एस सोढ़ी समेत मदर डेयरी और तमाम निजी डेयरी कंपनियों के सीईओ और वरिष्ठ अधिकारी शिरकत करेंगे। आईसीएफए की निदेशक ममता जैन के मुताबिक सम्मेलन में देश में डेयरी के मौजूदा परिदृश्य के साथ ही भविष्य की चुनौतियों पर चर्चा की जाएगी। सम्मेलन में ये भी विमर्श किया जाएगा कि किस तरह देश में प्रति व्यक्ति दूध और डेयरी उत्पादों की खपत को बढ़ाया जाए और लोगों तक शुद्ध और मिलावट रहित डेयरी उत्पाद उपलब्ध कराए जाएं। डेयरी उद्योग से जुड़े हुए लोगों को इस सम्मेलन में आमंत्रित किया गया है, जो लोग इस सम्मेलन में शामिल होना चाहते हैं वो mamta.jain@icfa.org.in पर संपर्क कर सकते हैं।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह कहानी अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है|