झारखंड: मेधा दूध के दाम दो रुपये प्रति लीटर बढ़े

November 02 2017

झारखंड में राज्य सहकारी दुग्ध उत्पादक महासंघ लिमिटेड यानी झारखंड मिल्क फेडरेशन ने अपने मदर डेयरी मेधा दूध के दाम में दो रुपये प्रति लीटर की वृद्धि कर दी गयी है. यह वृद्धि अाज एक नवंबर 2017 से प्रभावी हो गई है।

स्टैंडर्ड मिल्क (एक लीटर) 40 रुपये से बढ़कर 42 रुपये, स्टैंडर्ड मिल्क (500 ग्राम) 20 रुपये से 21 रुपये, शक्ति स्पेशल (एक लीटर) 40 रुपये से 42 रुपये, शक्ति स्पेशल(500 ग्राम) 20 रुपये से 21 रुपये, टोंड मिल्क(एक लीटर) 38 रुपये से 40 रुपये, टोंड मिल्क (500 ग्राम) 18 रुपये से 20 रुपये, काऊ मिल्क (500 ग्राम) 19 रुपये से 20 रुपये प्रतिलीटर हो गया है।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह कहानी अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है|

Source: Dairy Today