चाय निर्यात रिकॉर्ड स्तर पर

February 08 2018

भारतीय चाय की मांग सिर्फ अपने देश में ही नही बल्कि दुनियाभर के देशों में है . बड़े पैमाने पर भारतीय चाय का निर्यात किया जाता है. इस साल का चाय निर्यात पिछले साल बढ़कर 24.07 करोड़ किलोग्राम पर पहुंच गया. इस बार के चाय निर्यात ने पिछले 36 साल का रिकॉर्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इससे पहले 1981 में चाय निर्यात रिकॉर्ड 24.12 करोड़ किलोग्राम रहा था.बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, 2017 में चाय निर्यात 2016 की तुलना में 1.82 करोड़ किलोग्राम यानी 8.20 प्रतिशत अधिक रहा है. मूल्य के आधार पर चाय निर्यात 5.90 प्रतिशत बढ़कर 4,731.66 करोड़ रुपये रहा है. आंकड़ों के अनुसार, उत्तर भारत का चाय निर्यात 14.84 करोड़ किलोग्राम तथा दक्षिण भारत का चाय निर्यात 9.23 करोड़ किलोग्राम रहा है. भारत के चाय उत्पादक किसानों के लिए यह एक अच्छी जानकारी है.

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह कहानी अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है|

Source: Krishi Jagran