चना 100 रुपए टूटा, दाल गुड़ और चीनी में आई तेजी

September 19 2017

By: Infopatrika, 19 September 2017

सप्ताह के पहले दिन ये रहा खास 

तेल-तिलहन 

समीक्षा: मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का नवंबर वायदा 31 रिंगिट फिसलकर 2,804 रिंगिट प्रति टन पर आ गया। दिसंबर का अमेरिकी सोया तेल वायदा भी 0.18 सेंट टूटकर 34.63 सेंट प्रति पौंड हो गया। स्थानीय बाजार में कारोबार सामान्य रहने से सरसों तेल, बिनौला तेल, चावल छिलका तेल,सोया रिफाइंड, सोया डिगम ,मूँगफली तेल, तिल तेल और पाम ऑयल स्थिर रहे। 

भाव : बिनौला तेल 6,400, सरसों तेल 7,720, मूँगफली तेल 9,000, चावल छिलका तेल 6,100, तिल तेल 7,800, सोया रिफाइंड 7,120, सोया डिगम 7,000, पाम ऑयल 6,350, वनस्पति 8,352-10,030

तिलहन : सरसों 5000-5100, तिल सफेद 6000-6500, तिल लाल 5500-6000, खली सरसों 2000-2100, बिनौला 2000-2200। 

गुड़-चीनी 

समीक्षा: त्योहारों से पहले माँग निकलने से चीनी के सभी ग्रेड में 10 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़त रही। 

भाव नई दिल्ली : भाव : चीनी एस. 3,980-4,000, चीनी एम. 4,010-4,100, मिल डिलिवरी 3,700-3,750 और गुड़ 3,800-3,900 रुपये।

मुजफ्फरनगर : गुड़ के भाव प्रति 40 किलो – गुड़ चाकू शीतगृह-1340-1370 गुड़ रस्कट ढैया-1130-1140 चीनी मिल डिलीवरी प्रति 100 किलो खतौली-3755, देवबंद-3725, थानाभवन 3725नया , बुढाना 3730नया, शामली 3695नया, टिकौला 3725ओल्ड 

दाल-दलहन 

समीक्षा : सटोरिया बिकवाली से चना 100 रुपये नरम हो गया। वहीं, चना दाल और उड़द दाल के भाव 100-100 रुपये तथा मूँग दाल और मसूर दाल के 50-50 रुपये उछले। 

भाव : चना 6,100-6,125, दाल चना 7,350-7,550, मसूर काली 5,050-5,450, मलका मसूर 5,650-6,350, मूंग दाल 5,800-6,500, मूंग दाल छिलका 6,200-6,700, मूंग धोवा 6,450-7,000, उड़द 6,600-7,000, दाल उड़द (छिलका) 7,100-7,800, उड़द धोवा 7,000-7,700, अरहर 6,600-7,000, अरहर दाल 6,750-7,150।

अनाज 

समीक्षा: आवक और ग्राहकी दोनों ही ठीक रही। गेहूं पांच रुपए क्विंटल महंगा हो गया। चावल और मोटे अनाजों के दाम भी कमोबेश स्थिर रहे। 

भाव : गहूं : देसी एमपी 2,500-3,000, गेहूं दड़ा 1,775-1,785, आटा (50 किलो बोरी) 895-900, मैदा 945-950, रवा (सूजी) 1,090-1,100 (50 किलो बोरी), चोकर 620-630। बासमती चावल : लालकिला: 10,700 रुपये, श्री लाल महल 11,300 रुपये, सुपर बासमती चावल 9,800 रुपये, बासमती कॉमन नयी 6,800-6,900 रुपये। चावल पूसा : 1121: .. 5,550- 5,600 रुपये। परमल कच्चा 2,200 .. 2,225 रुपये, परमल वैन्ड 2,250 .. 2,275 रुपये, सेला 2,300 .. 2,400 रुपये और चावल आईआर..आठ 1,850।

इस (स्टोरी) कहानी को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह कहानी अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है|