गुड़ फैक्ट्री संचालक के खिलाफ करेंगे परिवाद दायर

November 04 2017

4 November 2017

कवर्धा में गुड़ फैक्ट्री संचालक की परेशानी बढ़ सकती है. क्योंकि कृषि उपज मंडी समिति ने इनके खिलाफ न्यायालय में परिवाद दायर करने की तैयारी में है. इसके तहत वकील के माध्यम से 15 गुड़ फैक्ट्री संचालकों को लीगल नोटिस भेजा गया है.

मंड़ी सचिव ने बताया कि कवर्धा कृषि उपज मंडी र्तगत आने वाले 160 गुड़ फैक्ट्री संचालकों को मंडी में व्यापार के लिए पंजीयन कराना था. इसमें थोक व्यापार पंजीयन व प्रसंस्करण पंजीयन शामिल है. इसके लिए फैक्ट्री मालिकों को बीते चार सालों से नोटिस दिया जा रहा था, लेकिन उनके द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया। जिसके चलते मंड़ी समिति ने उनके खिलाफ परिवाद दायर करने का निर्णय लिया है.

शुरुआती दौर में 15 के खिलाफ वकील के माध्यम से लीगल नोटिस भेजा गया है. आगे सभी को नोटिस भेजा जाएगा. निर्धारित शुल्क की वसूली प्रक्रिया की जाएगी. वहीं मामले में गुड़ फैक्ट्री संचालक संघ का कहना है कि हमारा मंड़ी से कोई लेना देना नहीं है. हम शुल्क पटाने के लिए बाध्य नहीं हैं.

गुड़ उद्योग संघ के अध्यक्ष तुकाराम चन्द्रवंशी ने बताया कि नोटिस दिया गया है उसका जवाब देंगे. कृषि उपज मंडी जबरदस्ती हमसे राशि वसूलना चाह रही है. इसका संघ द्वारा विरोध किया जाएगा.

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह कहानी अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है|

Source: Dairy Today