गन्ना किसानों का उछला दर्द, यूपी सरकार के खिलाफ दिल्ली में जमेगी महापंचायत

March 13 2018

भारतीय किसान यूनियन, मेरठ मंडल, गन्ना भुगतान न होने की दशा में 13 मार्च को दिल्ली में प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान वह एक महापंचायत आयोजित करेंगे जिसके अन्तर्गत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उनकी अनदेखी की बात कहेंगे। इस बीच महापंचायत को एक बड़ा रूप देने के लिए किसानों से सीधा संपर्क शुरु किया है ताकि इससे सरकार की ओर ध्यान आकर्षित हो सके। मेरठ मंडल अध्यक्ष, मांगेराम त्यागी ने इसे सफल बनाने के लिए संपर्क तेज़ कर दिया है।

किसानों का आरोप है कि शुगर मिलों द्वारा गन्ना का भुगतान नहीं किया जा रहा है जिससे उन्हें काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। उनके अनुसार प्रदेश सरकार किसानों की अनदेखी कर रही है इसके मद्देनज़र वह प्रदर्शन करेंगे। यही नहीं सरकार ने नलकूपों का बिल दोगुना कर दिया है जिससे उनका खर्चा और बढ़ गया है। इस दौरान तहसील अध्यक्ष बुलंदशहर भारतीय किसान यूनियन गजेंद्र सिंह का दावा है कि वह दिल्ली से अपनी लड़ाई लडेंगें। भारी संख्या में किसान दिल्ली पहुंचकर अपनी बात कहेंगे व यूपी सरकार की अनदेखी के लिए देशव्यापी लड़ाई लड़ेंगे।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है|

Source: Krishi Jagran