खेत गांव चौपाल कार्यक्रम में ग्रामीणों ने उठाई सड़क व बिजली की समस्याएं

March 28 2018

बारां। किसान कांग्रेस के खेत गांव चौपाल कार्यक्रम के तहत जिलाध्यक्ष रमेश मीणा ने पदाधिकारियों के साथ किशनगंज व शाहबाद क्षेत्र के नाटई अजरोंडा व बहराई समेत अन्य गांवों का दौरा कर जनसमस्याएं सुनीं। इस दौरान ग्रामीणों ने मुख्य रूप से बिजली, पानी, सड़क आदि समस्याएं उठाईं। 

जिलाध्यक्ष मीणा ने बताया कि अजरोंडा में श्रीरामसीता के मंदिर पर चौपाल लगाई गई। जिसमें ग्रामीणों ने मुख्यरूप रात्रि को सिंगल फेज बिजली आपूर्ति भी बंद करने की समस्या रखी। ग्रामीणों ने कहा कि इससे बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पा रही है। साथ ही चोरी का भय बना रहता है। वहीं पीने का पानी की समस्या का समाधान होना चाहिए। ग्रामीणों ने गांव में पेयजल टंकी का निर्माण कराने व खटका तालाब सिंचाई परियोजना की भराव बढ़ाने की मांग की। अजरूंडा में ग्रामीणों ने फीडर वाला रोड बनवाने की मांग की। 

कार्यक्रम में राजीव गांधी मिषन प्रकोश्ठ के जिलाध्यक्ष बाबूलाल मेहता, किसान कांगे्रस के जिला सविच विश्णु पंकज, नाटई इकाई अध्यक्ष हेमंत मेहता, हरिचरण मेहता, हजारी लाल, पन्नालाल बाबूलाल, बहराई के फूलचंद सहरिया, अमरसिंह यादव, नाटई के दीपक मिश्रा, मन्नू लाल मेहता, खैरूलाल मेहता, उदयवीर चैधरी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने समस्याएं रखी। 

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह कहानी अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है|

Source: Khas Khabar