केला फसल का वैज्ञानिक द्वारा अवलोकन एवं प्रबंधन सलाह...

January 17 2018

कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना के डॉ. बी. एस. किरार, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, डॉ. आर. के. जायसवाल वैज्ञानिक द्वारा विगत दिवस ग्राम गुखोर तहसील देवेन्द्रनगर में केला उत्पादक कृषक राम सखा कुशवाहा की केला फसल का अवलोकन के दौरान फसल में सिगाटोका बिमारी (पत्ती धब्बा) के लक्षण देखे गये।

यह बिमारी स्यूडोसर्कोस्पोरा म्यूसीकोला फंफूद से होती है। इसके प्रकोप से पत्तियों में क्लोरोफिल की कमी हो जाती है क्योकि यह हरे रंग से भूरे रंग के होते है। यह रोग निचली पत्तियों पर छोटे छोटे धब्बे के रूप में दिखाई देते है फिर यह पीले या हरी पीली धारियों में बदल जाते है। धब्बे पत्तियों की दोनो सतहो पर दिखाई देते है और अन्त में यह धारियां भूरी काली हो जाती है। धब्बो के बीच का भाग सूख जाता है। ग्रसित पौधा धीरे-धीरे सूखने लगते है। इसके नियंत्रण हेतु ग्रसित सूखी पत्तियो को काटकर अलग कर देवे, जल निकास की उचित व्यवस्था एवं फसल को नींदा रहित रखें।

इसके बाद फँफूदनाशक दवा कार्बेण्डाजिम (50 प्रतिषत उब्ल्यू. पी.) 200 ग्राम प्रति एकड़ तथा 12-15 दिन बाद पुनः एक बार दवा बदलते हुये मेंकोजेब (75 प्रतिषत डब्ल्यू पी.) 2.5 ग्राम प्रति लीटर पानी का दर से घोल बनाकर छिडकाव करें। केला में इसके अलावा पनामा विल्ट, एन्थे्रक्नोज, बंची टॉप (शीर्ष गुच्छा) एवं केले का धारी विषाणु आदि प्रमुख रोग है। केला फसल के प्रमुख कीट केला प्रकंद घुन, तना भेदक, माहू, लेसबिंग्स एवं पत्ती खाने वाली इल्ली आदि है।

वैज्ञानिको ने कृषक को केला फसल की सतत् निगरानी करने की सलाह दी और किसी भी प्रकार के कीट- व्याधियो के लक्षण दिखने पर तकनीकी सलाह लेकर कीटनाषक एवं फंफूदनाषक दवाओ का प्रयोग करना चाहिए।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह कहानी अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है|

Source: Krishi Jagran