कृषि समस्या के समाधान हेतु कृषि उन्नति जरुर जाएँ...

March 15 2018

कृषि उन्नति व कृषि समाधान के लिए प्रधानमन्त्री मोदी ने एक बार फिर से किसानों की समस्या का हल निकाला है. मोदी तीन दिवसीय कृषि उन्नति मेले का उद्घाटन करेंगे.

यह कार्यक्रम दिल्ली के पूसा मे किया जाएगा, इस कार्यक्रम का मुख्य बिंदु किसानों की आय दोगुनी करना होगा. आपको बता दें प्रधानमंत्री मोदी उन किसानों को भी सम्मानित करेंगे, जिन्होंने कृषि के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है.

वर्ष 2016 में भी मोदी ने इस मेले का उदघाटन किया था तथा किसानों को जल संरक्षण करने, फसलों का विविधिकरण करने, डेयरी, पोल्ट्री एवं खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र पर ध्यान केन्द्रित करने का आह्वाहन किया था.

यह मेला भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई) के द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जिसमें कृषि एवं बागवानी फसलों, पशुपालन,  प्रौद्योगिकियों तथा बड़े खेतों पर मशीनीकृत खेती इत्यादि के बारे में साक्षात प्रदर्शनी लगाई जाएगी। किसानो को भारी लाभ और क्षमता को बढ़ाने के लिए निजी कम्पनी और सरकारी कंपनी अपनी प्रौद्योगिकियों एवं अन्य चीजों को प्रदर्शित करेंगे।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह कहानी अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है|

Source: Krishi Jagran