कृषि विभाग की तरफ से एग्रोटेक मीट की तैयारियां ज़ोरों शोरों पर

March 20 2018

राजस्थान का कृषि महकमा एक बार फिर से ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट के आयोजन की तैयारियों में जुट गया है.जयपुर, कोटा और उदयपुर के बाद अब जोधपुर संभाग में एग्रीटेक मीट का आयोजन होना है.  ग्राम के इस आयोजन से पश्चिमी राजस्थान में होने वाली फसलों की  उपज को बढ़ावा देने के प्रयास किए जाएंगे. जानकारी के अनुसार  जोधपुर ग्राम का आयोजन 20 से 22 अप्रेल तक प्रस्तावित है.इसकी तैयारियों को लेकर कृषि विभाग के अधिकारियों ने खाका तैयार कर लिया है. इसके लिए स्थान का चयन, अतिथियों की लिस्ट, किसानों को भेजे जाने वाले आमंत्रण पत्र तैयार किए जा रहे हैं.

जोधपुर में होने वाले ग्राम में पश्चिमी राजस्थान में कृषि, पशुपालन क्षेत्र की संभावनाओं के साथ ही यहां की परंपरागत उपजों के लिए प्रोसेसिंग यूनिट लगवाने और विपणन को बढ़ावा देने के लिए कंपनियों के साथ एमओयू किए जा सकते हैं.

पश्चिमी राजस्थान में खासतौर पर बाजरा, ग्वार, ईसबगोल, जीरे की खेती की जाती है. ऐसे में ग्राम में किसानों की आय को दोगुना करने के लिए कृषि विभाग नए कदम उठा सकता है. इसके साथ ही ग्राम में गाय और उंटनी के दूध के जरिए भी किसानों की आय बढ़ाने के लिए प्रयास किया जाएगा. पश्चिम राजस्थान में गायों की अच्छी नस्ले भी मिलती हैं. इनके संरक्षण को लेकर भी ग्राम में चर्चा की जाएगी.

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह कहानी अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है|

Source: News18