किसानों की आय 2022 तक दोगुनी करने हेतु

August 01 2018

नई दिल्ली। सरकार ने वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्यन रखा है। सरकार ने कृषि, सहयोग एवं किसान कल्याण विभाग के राष्ट्रीय वर्षा सिंचित क्षेत्र प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी की अध्यक्षता में एक अंतर-मंत्रालय समिति का गठन किया है। इस समिति को किसानों की आय दोगुनी करने से जुड़े मुद्दों पर गौर करने और वर्ष 2022 तक सही अर्थों में किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए एक रणनीति की सिफारिश करने का जिम्मा सौंपा गया है।

यह जानकारी देते हुए केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री परषोत्तम रूपाला ने बताया कि वर्तमान में समिति द्वारा तैयार किए गए वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लिए रणनीति के 13 मसौदा खंडों को वेबसाइट agricoop.nic.in/doubling-farmers पर अपलोड किया गया है, ताकि आम जनता की राय जानी जा सके।

छोटे एवं सीमांत किसानों को सहायता

श्री रूपाला ने बताया कि विभाग छोटे एवं सीमांत किसानों सहित समस्त किसानों के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाएं क्रियान्वित कर रहा है। इसके तहत मुख्य रणनीति यह है कि कम लागत पर ज्यादा उपज सुनिश्चित कर किसानों को मिलने वाले शुद्ध रिटर्न को बेहतर किया जाए और इसके साथ ही बेहतर बाजार मूल्यों से किसानों को लाभान्वित किया जाए।

कृषि राज्य मंत्री ने बताया सरकार 3 लाख रुपये तक के अल्पकालिक फसल ऋणों पर कुल मिलाकर 5 प्रतिशत तक की ब्याज सब्सिडी देती है। त्वरित पुनर्भुगतान करने पर किसानों को ऋ ण 4 प्रतिशत वार्षिक की घटी हुई दर पर मिलता है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत कुल कोष के कम से कम 33 प्रतिशत को छोटे एवं सीमांत किसानों के लिए रखा जाता है।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह कहानी अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गई है| 

Source: Krishak Jagat