उत्तराखंड के बागों में अब आएगी बहार, बागवानी के लिए बड़ा प्रोजेक्ट मंजूर

February 23 2018

उत्तराखंड में बागवानी के विकास के लिए बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है। केंद्र सरकार ने राज्य के 700 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट को विश्व बैंक पोषित योजनाओं में शामिल करने की मंजूरी दे दी। उद्यान एवं क़ृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने इसकी पुष्टि की। 

गुरुवार को मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने  इसके औपचारिक आदेश जारी कर दिए हैं। इस प्रोजेक्ट की शेष मंजूरी की अब केवल औपचारिकताएं ही बाकी है। जल्द ही इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के लागू होने से राज्य में कम से कम सवा लाख नए रोजगार का रास्ता भी खुलेगा। बागवानी विकास के इस प्रोजेक्ट पर सरकार पिछले काफी समय से काम कर रही थी। पर्वतीय क्षेत्रों में बागवानी और कृषि विकास सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में भी शामिल है। पिछले दिनों राज्य सरकार ने 700 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट बनाकर केंद्र सरकार को भेजा था। इस पर तब सैद्धांतिक सहमति भर मिली थी। पर अब उसके औपचारिक आदेश भी जारी हो गए।

यूं मिलेगा रोजगार:

प्रबंधन और वैज्ञानिक सहायक- 300,

कुशल श्रमिक- 2,000, 

अकुशल श्रमिक- 7,000, 

नए बागीचों में श्रमिक- 70,000, 

सब्जी उत्पादन में श्रमिक- 30,000, 

ट्रांसपोर्ट-मार्केटिंग- 5,000 लोग

(विभागीय रिपेार्ट के अनुसार इतने रोजगार संभावित है।)

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह कहानी अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है|

Source: Live Hindustan