इस बजट में फसल बीमा योजना को 13000 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद...

January 12 2018

आगामी वित्तवर्ष 2018-19 के आम बजट में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का आवंटन बढ़कर 13,000 करोड़ रुपये हो सकता है। चालू वित्त वर्ष के बजट में यह राशि 10,701 करोड़ रुपये है। सूत्रों ने यह जानकारी दी है। वित्त वर्ष 2018-19 का आम बजट एक फरवरी को पेश किया जाएगा। वर्ष 2016 की शुरआत में पेश उन्नत प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में किसानों को बहुत मामूली प्रीमियम भुगतान पर अपनी पूरी फसल के लिए बीमा संरक्षण मिलता है।

फसल का नुकसान होने पर वह बीमा का दावा कर सकते हैं। सूत्रों के अनुसार, अगले वित्तवर्ष के बजट में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए 13,000 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की जा सकती है। इससे बीमित राशि में 10% वृद्धि होने की उम्मीद है। कृषि मंत्रालय ने इस योजना के लिए 11,000 करोड़ रुपये राशि की मांग की थी, लेकिन उसे भरोसा है कि इस योजना के महत्व को देखते हुए वित्त मंत्रालय उसे अधिक कोष आवंटित कर सकता है। 

सूत्र ने बताया कि चालू वित्त वर्ष के लिए सरकार ने इस योजना के लिए 9,000.75 करोड़ रुपये की आरंभिक राशि आवंटित की थी। हालांकि पूरक मांग के आधार पर बाद में 1701 करोड़ रुपये की राशि और दी गई और योजना के लिए कुल 10,701 करोड़ रुपये जारी किए गए। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, फसल वर्ष 2016-17 (जुलाई-जून) में 15,500 करोड़ रुपये के कुल बीमा दावे किए जाने का अनुमान है। इसमें से 13,661 करोड़ रुपये के दावे किए जा चुके हैं और 12,313 करोड़ रुपये के दावों का निपटान हो चुका है। फसल वर्ष 2016-17 में इस योजना के तहत 5.70 करोड़ किसानों ने बीमा पॉलिसी की खरीद की।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह कहानी अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है|

Source: Krishi Jagran