इस त्यौहारी सीजन मिलेगी सस्ती दाल

October 04 2017

4 October 2017

त्यौहारों के सीजन में कीमतों पर काबू के लिए सरकार सस्ती दरों पर दाल बेचने की तैयारी कर रही है। खाद्य मंत्रालय ने 18 रुपए प्रति किलो छूट पर दाल बेचने की योजना बनाई है। सरकार करीब 2.5 लाख टन दाल बेचेगी इसके लिए कंज्यूमर अफेयर मंत्रालय ने प्रस्ताव भेजा है।

कंज्यूमर ऑफेयर मंत्रालय ने वित्त मंत्रालय से सस्ती दाल बेचने की मंजूरी मांगी है जिसके तहत सरकार अरहर, उड़द, मसूर बेचेगी। सरकार के पास 20 लाख टन का बफर स्टॉक है। बता दें कि पांच राज्यों ने सरकार से दाल की मांग की है जिसमें तामिलनाडु, कर्नाटक, गुजरात, आंध्रप्रदेश और महाराष्ट्र शामिल हैं।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह कहानी अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है|
Source: Krishi Jagran