आधुनिक कृषि जानकारी के लिए जाइये एग्रीटैक्स 2018

October 05 2018

किसानों को आधुनिक कृषि से जोड़ने के लिए निजी क्षेत्र सरकारी विभाग से कही आगे है. इसके लिए निजी क्षेत्र सरकारी विभाग के साथ मिलकर राज्यस्तर पर कृषि की आधुनिक जानकारी को किसानों तक पहुंचा रहे हैं. यह जानकारी किसान सम्मेलन, कृषि प्रदर्शनी आदि के रूप में किसानों तक पहुंचायी जा रही है. दक्षिण भारत कृषि एवं बागवानी का एक बड़ा स्त्रोत है इसलिए इस क्षेत्र के किसानों को कृषि सम्बन्धी जानकारी उपलब्ध कराने के लिए केनेस एग्जिबिशन ने एग्रीटेक्स के छठे संस्करण का आयोजन हैदराबाद के हाईटेक्स एग्जीबिशन सेंटर में किया जा रहा है.

यह आयोजन 4 से 6 अक्टूबर तक चलेगा. यह एक अंतर्राष्ट्रीय कृषि प्रदर्शनी है. इस कृषि प्रदर्शनी में भारत व कई अन्य देशों की कृषि कंपनी भाग ले रही है. कृषि क्षेत्र के स्टार्टअप्स के लिए भी इस कृषि प्रदर्शनी में अलग से पवेलियन बनाया गया है. इस कृषि प्रदर्शनी के माध्यम से किसानों को कृषि मशीनरी से लेकर फसल सुरक्षा, फसल बीमा योजना से लेकर पशुपालन तक की बारीकी जानकारी उपलब्ध होगी. कृषि जागरण भी इस प्रदर्शनी में बतौर मीडिया पार्टनर अपनी भूमिका निभा रहा है. किसान इस प्रदर्शनी की अधिक जानकारी के लिए कृषि जागरण टीम के प्रतिनिधि पी.रघु से मोबाइल न. 9949505776 पर संपर्क कर सकते है|

Source: Krishi Jagran