अलसी की ये किस्म देगी अधिक पैदावार..

October 16 2017

Date: 16 October 2017

अलसी देश की एक मुख्य तिलहन फसल है. इसकी खेती देश में लगातार घट रही है. लेकिन इस बार अलसी की फसल पैदावार बढाने के लिए इस बार इसकी नयी किस्म जारी की गयी है।  इन मुख्य किस्मों में नीलम, गरिमा, श्वेता, शुभ्रा लक्ष्मी-27, पद्मिनी और पार्वती नाम से अलग-अलग क्षेत्रों के लिए अलसी की नई किस्मों को जारी किया गया है।

नरेन्द्र देव कृषि विश्वविद्यालय के डा. ए.के. सिंह के अनुसार अलसी की बुवाई करने का अक्टूबर का मध्य सही समय होता है। देश में अलसी की पैदावार को बढ़ावा देने के लिए इन नयी किस्मों को जारी किया गया. ज्ञात रहे देश में सबसे ज्यादा अलसी की खेती उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में होती है. इन दोनों राज्यों में कुल उत्पादन का 60 प्रतिशत उत्पादन होता है.

यह अलसी की बुवाई का सही समय है. इसकी खेती के लिए कम सिंचाई की जरुरत पड़ती है। उत्तर प्रदेश में इसकी अच्छी खेती होती है इसको वहां पर बढ़ावा देने किए लिए प्रोत्साहित भी किया जा रहा है. ऐसे इलाकों जहाँ पर पशु फसल का ज्यादा नुक्सान करते ऐसे स्थानों पर इसको आसानी से बोया जा सकता है. इस फसल को पशु बहुत कम नुक्सान पहुंचाते हैं|

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह कहानी अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है|

Source: Krishi Jagran