अगर आपका घर या खेत उत्तर प्रदेश में है और बिजली की किल्लत से परेशान हैं, तो ये ख़बर जानकार खुश हो जायेंगे आप।

September 25 2017

By: Kisankhabar, 25 September 2017

अगर आपका घर उत्तर प्रदेश में है और अगर अभी तक आपके गांव में या तो बिजली पहुंची नही है या फिर पहुंची है तो बहुत कम आती है, तो ये ख़बर आपके लिए बहुत काम की है।

एक तरफ मोदी सरकार देश के हर गांव में बिजली 2019 से पहले तक पहुंचाने की काफी नजदीक पहुंच चुकी है वहीं उत्तर प्रदेश में भी बिजली पैदा करने के क्षेत्र में क्रांतिकारी डील हुई है।

देश के सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले राज्य उत्तर प्रदेश के 1 करोड़ घरों में अभी तक बिजली नहीं पहुंची है। लेकिन अब संभवत ये काम बहुत जल्द पूरा हो जाएगा क्योंकि Azure Power कंपनी ने निलामी में राज्य में बिजली पैदा करने का बड़ा कॉन्ट्रेक्ट हासिल कर लिया है।

देश में बड़े स्तर पर बिजली पैदा करने वाली कंपनियों में से एक Azure Power कंपनी अब उत्तर प्रदेश राज्य में 50 मैगावाट बिजली पैदा करने वाला solar power plant लगाएगी।

इस प्लांट से केंद्र सरकार की नवरत्न कंपनी NTPC को अगले 25 साल तक बिजली मिलेगी और वो भी सिर्फ 4 रूपए 78 पैसे प्रति यूनिट की दर पर, जिसका फायदा उत्तर प्रदेश को होगा क्योंकि गर्मी के दिनों में राज्य में पीक ऑवर्स में बिजली की भारी किल्लत हो जाती है।

50 मैगावाट का solar power plant 300 एकड़ से ज्यादा की जमीन पर लगेगा।

इस (स्टोरी) कहानी को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह कहानी अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है|