Agricultural Debt Waiver Certificate distributed to farmers

March 06 2019

This content is currently available only in Hindi language.

विधायक अमरजीत भगत सोमवार को बतौली क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल बतौली में साइकिल वितरण के अलावा सेदम सहकारी समिति में दो करोड़ से ज्यादा के कृषि ऋण माफ करने प्रमाण पत्र का वितरण किया। इस मौके पर किसानों में काफी उत्साह देखा गया। विधायक ने ऋण माफी योजना के लाभान्वित किसानों को बधाई दी है।

विधायक अमरजीत भगत बतौली क्षेत्र में सोमवार को विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे थे। सब से पहले वे कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल बतौली पहुंचे थे। उनके साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि भी शामिल थे। उन्होंने छात्राओं को 137 साइकिलों का वितरण किया। उन्होंने स्कूल में कार्यक्रम आयोजन के दौरान आ रही कमियों को देखते हुए पांच लाख का शेड और मंच निर्माण की घोषणा की। इसके अलावा स्कूल को एक हैंडपंप देने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि लगातार मैं यहां से गुजरते समय स्कूल में शेड और मंच की कमी का अनुभव करता था। आज उचित मौके पर दोनों ही निर्माण कार्य हेतु घोषणा की जा रही है। हायर सेकेंडरी स्कूल में साइकिल वितरण कार्यक्रम के दौरान विधायक के साथ जनपद उपाध्यक्ष अमिता गुप्ता, जनपद सदस्य राजकुमारी पाल, कैलाश गुप्ता, नवीन गुप्ता, सुरेश चंद गुप्ता और अजीत गुप्ता उपस्थित थे। बाद विधायक अमरजीत सेदम सहकारी समिति पहुंचे थे। वहां उन्होंने दो करोड़ उनचालीस लाख पैंतालीस हजार सात सौ बयासी रुपए के कृषि कर्ज माफी प्रमाण पत्र का वितरण किया। यह कर्ज सेदम सहकारी समिति अंतर्गत कुल 1196 किसानों के थे। संकेतात्मक रूप से उन्होंने 300 से ज्यादा प्रमाण पत्र स्वयं प्रदान किए। प्रमाण पत्र वितरण पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद लगातार जन घोषणा अनुरूप कार्य किए जा रहे हैं। उसी तारतम्य में आज सेदम में करोड़ों रुपए के कर्ज माफी प्रमाण पत्र वितरित किए जा रहे हैं। किसान अवश्य लाभान्वित होंगे और कृषि क्षेत्र में वे विकास कर पाएंगे। सेदम सहकारी समिति में कृषि ऋण प्रमाण पत्र वितरण के दौरान राजकुमार सोनी, नृपेंद्र सिंह सेदम सरकारी समिति प्रबंधक के अलावा अध्यक्ष सबल उपस्थित थे।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है|

स्रोत: Nai Dunia