3 साल में 20 प्रतिशत बढ़ा दूध उत्पादन, इस बार भी सरकार दे रही पशुपालन पर जोर.

March 13 2018

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा है कि देश में दूध का उत्पादन 2014 से 2017 में 20 प्रतिशत बढ़कर 13.77 करोड़ टन से 16.54 करोड़ टन पर पहुंच गया। एक आधिकारिक बयान में सिंह के हवाले से कहा गया है कि देश में प्रति व्यक्ति दूध की  उपलब्धता भी 15.6 प्रतिशत बढ़ी है। यह 2013-14 के 307 ग्राम प्रति दिन से बढ़कर 2016-17 में 355 ग्राम प्रति व्यक्ति प्रतिदिन हो गई।

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के राष्ट्रीय डेयरी शोध संस्थान (एनडीआरआई) के 16वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि सरकार किसानों की आय और बढ़ाने, समाज के आर्थिक रुप से कमजोर तबके के उत्थान, युवा रोजगार, बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य देखभाल को लेकर प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि 2018 के बजट में पशुपालन पर विशेष जोर दिया गया है। इस क्षेत्र के लिए सरकार ने 2,450 करोड़ रुपए के कोष से पशुपालन अवसंरचना विकास कोष (एएचआईडीएफ) का गठन किया है। सिंह ने कहा कि इसके अलावा डेयरी किसानों की कार्यशील पूंजी संबंधी जरुरतों को पूरा करने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा का सरकार ने मत्स्यपालक और पशुपालक किसानों तक विस्तार किया है। 

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है|

Source: Krishi Jagran