20 कीटनाशकों की बिक्री पर रोक

February 01 2018

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 20 कीटनाशकों की बिक्री पर लगी पाबंदी को हरी झंडी दे दी है। माना जा रहा है कि ये कीटनाशक मानव के लिए हानिकारक होने के साथ-साथ पर्यावरण के लिए भी खतरनाक हैं। आर्थिक व्यवहार्यता के लिहाज से भी इन्हें उपयुक्त नहीं माना जा रहा है। इन कीटनाशकों पर लगी पाबंदी 1 फरवरी 2018 से लागू हो जाएगी। पंजाब कृषि विश्वविद्यालय और पंजाब राज्य किसान आयोग (पीएसएफसी) की सिफारिशों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री ने पाबंदी को मंजूरी दे दी। राज्य के कृषि मंत्रालय का प्रभार भी सिंह के ही पास है। 

मुख्यमंत्री ने स्पष्टï कर दिया कि इस संबंध में कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और पाबंदी कड़ाई से लागू की जाएगी।  मुख्यमंत्री के निर्देश पर विशेष सचिव, कृषि ने राज्य में कीटनाशकों की बिक्री के नियमन के लिए कृषि एवं किसान कल्याण निदेशक को दिशानिर्देश जारी किए हैं। कृषि निदेशक को भी इन कीटनाशकों की बिक्री के लिए दिए गए लाइसेंस की समीक्षा करने के लिए कहा गया है। उन्हें 1 फरवरी 2018 से नया लाइसेंस नहीं जारी करने का निर्देश दिया गया है। 

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह कहानी अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है|