10 मार्च को लगेगा तीन दिवसीय किसान मेला

March 09 2018

शामली। 

उपकृषि निदेशक रामवीर कटारा ने बताया कि 10 मार्च को तीन दिवसीय एग्रो क्लाईमेटिक जोन स्तरीय तीन दिवसीय विराट किसान मेला लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह मेला कृषि निवेश एवं तकनीकी प्रबंधन योजना के अंतर्गत संचालित कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता के लिए लगाया जाएगा। यह मेला माजरा रोड स्थित मंडी समिति परिसर में 10 मार्च से लेकर 12 मार्च तक लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि मेले में सहदेव सिंह बेधड़क और घनश्याम प्रेमी के भजन कार्यक्रम का भी आयोजन होगा। मेले में प्रदर्शनी स्टाल और कृषकों की फसलों संबंधी समस्याएं दूर की जाएगी। वहीं कृषि वैज्ञानिकों द्वारा फसलों संबंधी जानकारी दी जाएगी। मेले में पंजीकरण भी किए जाएंगे। उन्होंने सभी किसानों से खतोनी, बैंक खाता संख्या की फोटो कापी व आधार कार्ड की फोटो कापी भी साथ लेकर आने के लिए कहा।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह कहानी अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है|

Source: Amar Ujala