मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना का शुभारंभ डही में आज कै बिनेट मंत्री करेंगे

January 15 2019

मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना का शुभारंभ कार्यक्रम नर्मदा घाटी विकास विभाग एवं पर्यटन मंत्री सुरेंद्रसिंह हनी बघेल के मुख्य आतिथ्य में 15 जनवरी को दोपहर 1 बजे कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित होगा। कार्यक्रम के मद्देनजर सोमवार को क्षेत्र के बैंक और आदिम जाति सेवा सहकारी संस्थाएं मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना के तहत लाभांवित होने वाले कि सानों की जानकारी अपडेट करने में लगे रहे। बताया जा रहा है कि बैंकों और आदिम जाति सहकारी संस्थाओं ने जानकारी जनपद पंचायत में भिजवाई है। इस आधार पर मंगलवार को कै बिनेट मंत्री बघेल शुभारंभ कार्यक्रम में हितग्राही कि सानों की संख्या और माफ की जाने वाली संभावित राशि का ऐलान करेंगे।

एसडीएम सत्यनारायण दर्‌रो द्वारा जनपद पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जनपद सदस्य, नगर पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और पार्षद सहित अन्य जनप्रतिनिधियों और विभिन्न विभागों के अधिकारियों को कार्यक्रम में बुलाया गया है। कृषि और सहकारिता विभाग कि सानों की उपस्थिति एवं पंजीयन कार्य सुनिश्चित करने के साथ ही योजना से संबंधित जानकारी का फोल्डर प्रस्तुत करेंगे। नगर पंचायत को सफाई और पेयजल व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अन्य जिम्मेदारी जनपद पंचायत को दी गई है।

5 फरवरी तक फॉर्म भर सकते हैं किसान

यहां हम बता दे कि प्रदेश सरकार ने कि सानों की कर्ज माफी योजना का क्रियान्वयन करने के कलेक्टर को पहले ही निर्देश दे दिए हैं। 15 जनवरी से पात्र कि सानों की सूची पंचायत के नोटिस बोर्ड पर चस्पा करने को कहा गया है। 26 जनवरी को ग्राम सभा में सूची पढ़ी जाएगी। जिन कि सानों ने फॉर्म नहीं भरे हैं, उन्हें 5 फरवरी तक का समय दिया जाएगा। पंचायतों में इस काम के लिए पंचायत सचिव और रोजगार सहायक को जिम्मेदारी दी गई है। कि सानों के खाते को आधार से जोड़ने का काम 15 जनवरी से 5 फरवरी तक चलेगा। 22 फरवरी से खाते में राशि जमा होना शुरु होगी। इसके बाद कि सानों को कर्ज मुक्ति प्रमाण पत्र और कि सान सम्मान पत्र दिए जाएंगे।

तीन रंग के आवेदन

मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना में कि सानों को पात्रता अनुसार हरे, सफे द और गुलाबी रंग के आवेदन पत्र संबंधित ग्राम पंचायत कार्यालय में प्रस्तुत करने होंगे। शासन से जारी नियमानुसार ऋणी कृषकों की सूची प्रकाशन के बाद आधार सीडेड सूची (हरी सूची) के कि सानों को हरे रंग के आवेदन पत्र तथा गैर आधार सीडेड सूची के कि सानों को सफे द रंग के आवेदन पत्र जमा करने होंगे। हरी अथवा सफे द सूची में दर्शित जानकारी पर आपत्ति अथवा दावा प्रस्तुत करने का अधिकार कि सान को दिया है। इसके लिए कि सान को गुलाबी रंग का आवेदन करना होगा।

 

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है|

स्रोत: Nai Dunia