दिल्ली सरकार ने पशुओं के स्वास्थ्य और कल्याण के लिए पालिसी बनाई

January 10 2019

दिल्ली सरकार के पशुपालन मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को कहा कि दिल्ली में आज तक जानवरों के लिए कोई पालिसी नहीं बनी. कुत्तों और बंदरों को लेकर संघर्ष चलता है लेकिन कोई पालिसी नहीं बनी. अगर दिल्ली में कोई जानवर किसी तकलीफ में आये तो उसके लिए भी कोई पालिसी नहीं बनी. इसलिए आज हमने पशु स्वास्थ्य और कल्याण पालिसी का ड्राफ्ट तैयार किया है.

राय ने कहा कि पशुपालन विभाग का नाम अब पशु स्वास्थ्य और कल्याण विभाग रखने पर सरकार काम करेगी. दिल्ली में पशुओं के लिए अस्पताल नहीं है, लेकिन अब 24 ×7 अस्पताल जानवर/पशु पक्षी के लिए बनाया जाएगा. 16 जनवरी को पायलट बेसिस पर एक अस्पताल शुरू करेंगे.

उन्होंने बताया कि हमारे पास पांच गौशालाएं हैं. घुम्मनहेड़ा की गौशाला की शिकायत आई तो उसको रद्द किया था. लेकिन अब सरकार देश की सबसे आधुनिक गौशाला बनाएगी. यह वृद्धावस्था और गौशाला का मिक्सचर होगा. यानी बूढ़े लोग और बूढ़ी गाय साथ रहेंगे.

 

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है|

स्रोत: NDTV India