जिले में अब तक तीन लाख 12833 मीट्रिक टन धान का उपार्जन

January 08 2019

कलेक्टर महादेव कावरे ने बताया कि चालू धान खरीदी सीजन के दौरान जिले की 54 सहकारी समितियों के अंतर्गत 86 धान खरीदी केंद्र में धान का उपार्जन किया जा रहा है। यह कार्य इस महीने 31 जनवरी तक चलेगा। बेमेतरा जिले में एक नवंबर से सात जनवरी तक पिछले सवा दो माह की अवधि के दौरान लगभग तीन लाख 12 हजार 833 मीट्रिक टन धान का उपार्जन किया गया। राइस मिलरों द्वारा उठाव 97 हजार 946 मीट्रिक टन व परिहवहनकर्ता द्वारा संग्रहण केंद्र में भंडारित धान एक लाख 5889 मीट्रिक टन एवं उपार्जन केन्द्र में शेष धान 108997 मीट्रिक टन है। कुल जमा चांवल नागरिक आपूर्ति निगम में 19602 मीट्रिक टन है|

 

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है|

स्रोत: Nai Dunia