जानिए, सरसों, कपास, ग्‍वार और चना का ताजा भाव

April 14 2018

नरमा भाव, Cotton rate

शुक्रवार को नरमा का भाव हरियाणा के आदमपुर मंडी में 4825 रुपए रहा। सिरसा में नरमा 4840 रुपए बिका। भट्टू में नरमा का भाव 4810 रुपए तो बरवाला में नरमा का रेट 4964 रुपए क्विंटल रहा। फतेहाबाद में नरमा आज 4860 रुपए बिका। रूई में भी शुक्रवार को तेजी का रूख रहा। हनुमानगढ में रूई का सौदा 4195 रुपए मण हुआ तो सिरसा में 4200 रुपए तक का कारोबार हुआ। पंजाब की रामां मंडी में रूई का सौदा 4205 रुपए मण के हिसाब से हुआ। मध्‍यप्रदेश में कॉटन के रेट शुक्रवार को स्थिर रहे। यहां 29 एमएम कॉटन का रेट 40300/700 रुपए रहा तो 28 एमएम का रेट 38000 रुपए तक रहा। कर्नाटक में भी कॉटन के रेट स्थिर रहे। यहां कॉटन रेट 40800/41200 की रेंज में रहे।

चना का भाव, chana rate

दिल्‍ली में राजस्‍थान चना का भाव 3750/75, चना मध्‍यप्रदेश 3700 रुपए और काबुली चना कर्नाटक लाइन का 5300 रुपए बिका। बीकानेर में शुक्रवार को करीब 8000 बोरी चना बिकने को आया। यहां चने का भाव 3490 से 3540 रुपए क्विंटल बिका। हरियाणा के सिवानी में चना का भाव 3665 रुपए रहा। मध्‍यप्रदेश के कटनी में चना का अधिकतम रेट 3550, गजबंदसौदा में 3500, सागर में 3325, मंदसौर में 3460, पिपरिया में 3525 रुपए, बीना में 3500 हरदा में 3580 रुपए और नीमच में चना का अधिकतम भाव 3500 रुपए रहा।

सरसों भाव, Mustard rate

राजस्‍थान के बीकानेर में सरसों का रेट शुक्रवार को 3300/3500 रुपए तथा रावतसर में 3470 रुपए रहा। कोटा में सरसों सरसों 3400 से 3601, अजमेर सरसों लोकल 3500-3600, सरसों (जयपुर मिल डिलीवरी) 3800-4070 रुपए, जोधपुर पीली सरसों (छोटी) 3800-3900, पीली सरसों (बड़ी) 4100-4200, अलवर सरसों 42 प्रतिशत कंडीशन सरसों मिल डिलीवरी 3950-3955 रुपए तक बिकी। पंजाब के तरनतारन में सरसों का भाव 3175 रुपए रहा। हरियाणा की सिवानी मंडी में सरसों 3350/3460, भट्टू में 3560, ऐलनाबाद में 3350/3421, बरवाला में 3499, सिरसा में 3476 और फतेहाबाद में 3476 रुपए क्विंटल बिकी। आदमपुर मे सरसों का भाव 3505 रुपए रहा।

ग्‍वार भाव, Guar rate

जोधपुर में ग्वार लोकल 3800-3900, ग्वार डिलेवरी 4000-4100, गम 8900-9000 रुपए तक बिका। नोहर में ग्‍वार का भाव शुक्रवार को 3970 रुपए रहा। अलवर ग्वार जयपुर लाइन 4050, ग्वार बीकानेर लाइन 4075, ग्वारगम जोधपुर 8950 रुपए तथा कोटा में ग्वार 3000से 3600 प्रति क्विंटल बिका। हरियाणा के भट्टू में ग्‍वार का भाव 3958 रुपए, सिरसा में 3925, सिवानी में 4050/4070, फतहाबाद में 3871 और आदमपुर में 3925 रुपए क्विंटल रहा।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह कहानी अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है|

Source: Info Patrika