खरीफ की पैदावार बम्पर होगी

September 27 2018

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी अग्रिम अनुमान के अनुसार चालू सीजन में १४.१६ करोड़ तन खाद्यान की पैदावार होगी जो की पिछले साल के मुकाबले ज्यादा है इस बार खरीफ में धान की पैदावार ९.९२ करोड़ टन ज्यादा होने की  होने की सम्भावना है जो की पिछले खरीफ सीजन के मुकाबले १७.५ लाख टन अधिक है

खाद्यान की पैदावार के साथ अन्य फसलों के उत्पादन में भी भरी पैदावार होने की सम्भावना है इससे खाद्य वस्तुओं की महंगाई के मोर्चे पर सरकार की समस्या का समाधान हो सकता है| अच्छी बारिश होने की बावजूद किसानों ने चालू सीजन में दलहन की खेती से दुरी बना ली थी क्यूंकि पिछले साल बाजार में  दलहन की अच्छी कीमत नहीं मिल पाने के कारण किसानों ने दलहन की खेती में ध्यान नहीं दिया इस वजह से हो सकता है की चालू खरीफ सीजन में दलहन के उत्पादन में गिरावट आ सकती है चालू सीजन में ९२.२ लाख टन दालों की पैदावार का अनुमान है इसी सीजन में पिछले साल ९३.४ लाख टन की पैदावार हुई थी

खरीफ सीजन में सबसे अधिक अरहड़, उड़द, और मूंग की खेती होती है इस बार अरहर की पैदावार ४०.८ लाख टन,उड़द २६.५ लाख टन और मूंग १५.८ लाख टन होगी |कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने कहा की किसानों को पिछले साल दलहन की उचित मूल्य नहीं मिल पाने की वजह से किसानों ने दूसरी फसल के तरफ ध्यान देना शुरू कर लिया है जिसमें कपास और सोयाबीन प्रमुख है |मोटे अनाजों वाली फसलों को भी मंत्रालय द्वारा प्रोत्साहन दिया जा रहा  है और इन फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में भी बढ़ोतरी की गई है|

Source: Krishi Jagran