कृषि विपणन आधारभूत संरचना के लिए ऋण से जुड़ी अनुदान सहायता प्रारंभ

December 29 2018

भारत सरकार द्वारा 22 अक्टूबर 2018 से 31 मार्च 2020 की अवधि के लिए एकीकृत कृषि विपणन योजना (आईएसएएम) की उप योजना कृषि विपणन आधारभूत संरचना (एएमआई) का प्रारंभ किया है। इस योजना का उद्देश्य कृषि मूल्य श्रुंखला का सर्वांगीण विकास करना है और जिसमें मुख्य रूप से फसलोत्तर मूल्य श्रुंखला पर बल दिया गया है। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक एक क्रियान्वयनकर्ता संस्था है। इस योजना के अंतर्गत कोल्ड स्टोरेज (1000 मीट्रिक टन की क्षमता तक) भंडारण आधारभूत संरचनाए गैर भंडारण आधारभूत संरचना (प्राथमिक प्रसंस्करण), कृषक उत्पादक संगठनों के लिए सामान्य सुविधा केन्द्रों, छोटी तेल, दाल मिल, बाजार केन्द्रों हेतु आधारभूत संरचना, उत्पादों को सूखाने हेतु व्यवस्थाए किसान-ग्राहक बाजार, ग्रामीण हाट का विकास और उसका ग्रामीण हाट में उन्नयन और योजना के दिशा-निर्देशों में निर्दिष्ट अन्य फसलोत्तर प्रबंधन आधारभूत संरचना, व्यक्तियों, किसानों, उत्पादकों के समूहों, एफपीओ एफपीसी फॉम्र्स, कम्पनियांए निगमों, स्वयं सहायता समूहों, गैर सरकारी अन्गाथानों, सहकारिताओं, प्रतिभागियों, एस्टेट एजेंट्स आदि को ऋण से जुड़ी अनुदान सहायता उपलब्ध करायी जाती है।

नाबार्ड महासमुंद के जिला विकास प्रबंधक श्री मनोज कुमार के जी ने बताया कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी को वित्त पोषण करने वाले बैंक (अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों राज्य सहकारी बैंकों क्षेत्रीय बैंकों) से ऋण लेना होगा और अनुदान सहायता लाभार्थी को अंत में दी जायेगी उधार लेने वाले को स्वीकृत पात्र ऋण के समक्ष संबंधित बैंक द्वारा नाबार्ड से अनुदान सहायता हेतु योजना में निर्धारित समय-सीमा के भीतर दावा किया जायेगा। अनुदान राशि प्राप्त होने के बाद उसे लाभार्थी के अनुदान प्रारक्षित निधि में रखा जायेगा जब तक लाभार्थी को प्रदत्त ऋण की अंतिम किश्त की चुकौती नहीं हो जाती और परियोजना के क्रियान्वयन के दौरान योजना से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों का अनुपालन किया गया हो।

अनुदान सहायता दो किश्तों ;अग्रिम अनुदान सहायता और अंतिम अनुदान सहायताद्ध में जारी की जाएगी। यदि कर्जदार का खाता अनर्जक आस्ति हो जाता है या योजना के दिशा.निर्देशों का उल्लंघन तो अनुदान सहायता वापस की जाएगी।

 

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है| 

Source: Krishak Jagat