ऋण खातों की सूचियां 15 जनवरी से प्रदर्शित करें

January 15 2019

 कलेक्टर डॉ. श्रीकांत पांडेय ने सोमवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में समय सीमा संबंधी बैठक में मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा की। निर्देश दिए कि जिले में स्थित समस्त राष्ट्रीयकृत बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक तथा सहकारी बैंकों की फसल ऋण माफी के पोर्टल से आधार कार्ड सीडेड ऋण खातों की हरी सूचियां तथा गैर आधार कार्ड सीडेड ऋण खातों की सफेद सूचियां प्राप्त कर प्रत्येक ग्राम पंचायत में तथा संबंधित बैंक शाखा में पटल पर 15 जनवरी से प्रदर्शित करने का कार्य प्रारंभ कराना सुनिश्चित किया जाएं। उन्होंने ऋण खातों की सूचियों की तैयारियों की भी समीक्षा की तथा ऋण खातों की एक प्रति संबंधित जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बताया कि जिले में मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना से संबंधित कार्यक्रमों देवास, हाटपीपल्या तथा सोनकच्छ में लोक निर्माण एवं पर्यावरण मंत्री सज्जन वर्मा भाग लेंगे, वहीं बागली तथा कन्नौद क्षेत्र के कार्यक्रमों में किसान कल्याण तथा कृषि विकास, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री सचिन सुभाष यादव भाग लेंगे। उन्होंने अधिकारियों को कार्यक्रमों से संबंधित सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिए। बैठक में बताया कि आधार कार्ड सीडेड हरी सूची के किसानों से हरे रंग के आवेदन पत्र तथा गैर आधार कार्ड सीडेड सफेद सूची के किसानों से सफेद रंग के आवेदन-पत्र में ऑफलाइन आवेदन-पत्र प्राप्त किए जाएंगे। सूचियों में दर्शित जानकारी पर किसान आपत्ति, दावा प्रस्तुत कर सकेंगे। इसके लिए संबंधित किसान को गुलाबी रंग के आवेदन-पत्र को भरना होगा। किसानों द्वारा भरे गए तीनों किस्मों के आवेदन पत्रों की जानकारी दिनांक 26 जनवरी को ग्राम सभा की बैठक में दी जाएगी। कलेक्टर ने बताया इस योजना का लाभ उन्हीं किसानों को मिलेगा, जिनकी आधार सीडिंग होगी। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि वे आधार कार्ड सीडिंग कार्य को प्राथमिकता से पूर्ण करायें ताकि पात्र सभी किसानों को इस योजना का लाभ मिल सके।

अच्छी तरह से कर लें अध्ययन

बैठक में अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि वे योजना का अच्छी तरह से अध्ययन कर लें और सभी पात्र किसानों को लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। बैठक में बताया कि योजना के क्रियान्वयन के लिए नोडल अधिकारियों व सहायक अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई है तथा उनका प्रशिक्षण भी रखा गया है। बैठक में सीएम हेल्पलाइन, आरसीएमएस, निर्वाचन नामावलियां के पुनरीक्षण, आगामी दिनों में पेयजल की स्थिति सुचारु रखने के लिए आवश्यक तैयारियां, साइकिल वितरण, उड़द का उपार्जन व भुगतान की स्थिति, मकर संक्राति पर्व पर श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की। कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन में एल-वन स्तर पर लंबित प्रकरणों के निराकरण की स्थिति की जानकारी से आज शाम तक अवगत कराने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

 

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है|

स्रोत: Nai Dunia