These farmers who hold less than 2 hectares will not get 6 thousand rupees

February 05 2019

This content is currently available only in Hindi language.

मोदी सरकार ने शुक्रवार को अपने कार्यकाल का आखिरी बजट पेश किया. बजट में किसानों, मजदूरों और मध्यम वर्ग के लिए कई बड़े घोषणाएं की गई. उन्हीं घोषणाओं में से एक घोषणा यह थी कि किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान योजना   लागू की जाएगी. जिसके तहत देश के छोटे किसान, जिनके पास 2 हेक्टेयर (लगभग 5 एकड़) तक जमीन है, उन किसानों के खाते में हर साल 6 हजार रुपये दिए जाएंगे. यह राशि 3 किश्त में किसानों के बैंक खातें में सीधे जाएगी.  

बता दें कि उसी घोषणा से जुडी हुई एक बड़ी खबर आई है. दरअसल ऐसे किसान जिनके नाम 1 फरवरी 2019 तक लैंड रिकॉर्ड में दर्ज हैं, उन्हें ही सालाना 6 हजार नकद मिलेगे. इस तारीख के बाद अगर जमीन की खरीद-बिक्री के बाद जमीन दस्तावेजों में मालिकाना हक का बदलाव हुआ तो अगले 5 साल तक इस योजना का लाभ उन्हें नहीं मिलेगा. हालांकि, अगर अपनों के नाम पर जमीन हस्तांतरण में मालिकाना हक में बदलाव होता है तो वे इस योजना के लिए योग्य माने जाएंगे.

गौरतलब है कि केंद्र प्रायोजित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान योजना) के क्रियान्वयन के लिए कृषि मंत्रालय के सचिव संजय अग्रवाल ने राज्य के मुख्य सचिव को पत्र भेजा है. जिसमें 2 हेक्टेयर से कम जोत वाले किसानों को सालाना 6  हजार रुपये देने के लिए राज्य सरकार को इस पर अमल करने को कहा गया है. केंद्र ने इसके क्रियान्वयन में राज्य सरकार को तत्परता से काम करने को कहा है साथ ही मुख्य सचिव को इस योजना का अपने स्तर पर निगरानी करने को कहा गया है. योजना में परिवार का अर्थ पति-पत्नी व 18 से कम उम्र के बच्चे होंगे जो सामूहिक तौर पर 2 हेक्टेयर से कम जोत के मालिक हैं.

 

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है|

स्रोत: Krishi Jagran