The Government should think about giving subsidy to farmers for Straw burning: Supreme Court

February 21 2019

This content is currently available only in Hindi language.

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को कहा कि केवल निर्देश जारी करने से पराली जलाना बंद नहीं होगा। अगर इसका स्थायी समाधान निकालना है तो पंजाब और हरियाणा राज्य सरकारों को किसानों को कुछ सब्सिडी देने पर विचार करना होगा।

बता दें कि दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बढ़ते वायु प्रदूषण का बड़ा कारण पराली जलाना माना जाता है। जस्टिस एके सीकरी, जस्टिस एसए नजीर और जस्टिस एमआर शाह ने कहा कि कोर्ट का नजरिया है कि सिर्फ सलाह और दिशानिर्देशों से पंजाब और हरियाणा में पराली जलाना बंद नहीं होगा।

पीठ ने कहा, हम खुद कह रहे हैं कि यह काम दिशानिर्देशों और सलाह से बंद नहीं होने वाला है। किसानों के पास भी पराली से निपटने के लिए इससे सस्ता कोई तरीका नहीं है। अगर आप उन्हें किसी तरह की सब्सिडी देने पर विचार करते हैं तो हो सकता है कि फसल के अवशेष जलना बंद हो जाएं।

पीठ ने कहा कि किसान पराली नहीं जलाएं, यह सुनिश्चित करने के लिए उन्हें किसी तरह का प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए। अदालत अब इस मामले की सुनवाई 26 फरवरी को करेगा। इस बीच, कोर्ट ने सभी पक्षों से प्रदूषण पर विशेषज्ञों के परामर्श और सुझावों को संकलित करके हलफनामा दायर करने को कहा है।

 

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है|

स्रोत: Nai Dunia