Slowdown in the trade, the red chana of 4,500 rupees was sold at 4050 rupees

February 26 2019

This content is currently available only in Hindi language.

4500 रुपए के भाव वाला चना 4050 रुपए इंदौर हो गया। वायदा डिब्बा 4139 रुपए 17 रुपए मायनस हो गया। मंडियों में चने की बढ़ती आवक का दबाव और ठंड का जला चना मंडी में नहीं आने से व्यापार में बड़ा बदलाव आ गया। स्टॉक वालों ने महंगे भाव का गीला चना खरीद लिया। इन्हें अच्छा नुकसान हो गया। चना आगे महंगा होगा इसमें संदेह है। मंडी नीलामी में सोमवार को 70 फीसदी चना 4000 से 5000 रुपए के भाव बिका। कुछ 5500 रुपए भी बिका। लेकिन टॉप किराना आयटम डॉलर चना अखिलेश ट्रेडर्स ने 6211 रुपए में खरीदा। भारी स्टॉक लंबा नुकसान देने को तैयार है। चने का व्यापार चले तो तेजी आए। लंबे समय से स्टॉक वालों ने ही 500 से 700 रुपए की तेजी लाकर खरीदकर

 

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है|

स्रोत: Raftaar