Rs. 5,215 crore given to 2.6 crore farmers under the Kisan Sanman Nidhi

March 12 2019

This content is currently available only in Hindi language.

केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक 2.6 करोड़ से अधिक छोटे और सीमांत किसानों के खाते में 5,215 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए हैं। पिछले महीने वर्ष 2019-20 के अंतरिम बजट में सरकार ने किसानों के लिए 75 हजार करोड़ रुपये की इस योजना की घोषणा की थी।

इसके तहत देश में दो हेक्टेयर से कम जोत वाले करीब 12 करोड़ किसानों को तीन किस्तों में 6,000 रुपये की न्यूनतम वार्षिक आय मुहैया कराई जानी है। अंतरिम बजट में सरकार ने इसके लिए 20 हजार करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। इसके तहत मार्च के अंत तक किसानों को 2,000 रुपये की पहली किस्त पहुंचानी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना की आधिकारिक शुरुआत 24 फरवरी को गोरखपुर में की थी। प्रधानमंत्री कार्यालय ने रविवार को एक ट्वीट में कहा कि इस योजना की घोषणा के 37 दिनों के भीतर 2.6 करोड़ से अधिक छोटे एवं सीमांत किसानों को अब तक 5,215 करोड़ रुपये उनके बैंक खातों में ट्रांसफर किए जा चुके हैं।

 

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है|

स्रोत: नई दुनिया