Procurement of mustard, gram and wheat from farmers will be Rs. 8600 crores to 29.67 lac MT.

March 07 2019

This content is currently available only in Hindi language.

मुख्य सचिव डॉ. डी. बी. गुप्ता ने कहा कि राज्य में 1 अप्रेल से सरसों, चना एवं गेहूं की 8 हजार 600 करोड़ से अधिक मूल्य की 29.67 लाख मीट्रिक टन उपज किसानों से खरीदी जायेगी। जबकि कोटा संभाग में उपज की आवक को देखते हुए 15 मार्च से सरसों एवं गेहूं तथा 25 मार्च से चना की खरीद होगी। उन्होंने कहा कि खरीद के दौरान वीडियोग्राफी एवं सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाये ताकि खरीद प्रक्रिया में पारदर्शिता स्थापित हो सके।

डॉ. गुप्ता बुधवार को शासन सचिवालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक तथा संबंधित अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि खरीद के दौरान कानून व्यवस्था का चाक चौबन्द प्रबंध किया जाये ताकि खरीद में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न नहीं हो एवं किसानों को अपनी उपज का बेचान करने में किसी प्रकार की परेशानी न हो।

मुख्य सचिव ने कहा कि खरीद के बाद उपज का उठाव समय पर एवं निर्बाध रूप से हो इसके लिये परिवहन की पुख्ता व्यवस्था एवं मोनेटरिंग की जाये। उन्होंने कहा कि भण्डारण की समस्या नहीं आने दी जायेगी, इसके लिये भण्डारण निगम को निर्देशित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि राजफैड एवं तिलम संघ के खरीद केन्द्रों पर किसानों को किसी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करें।

 

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है|

स्रोत: ख़ास खबर