Prime Minister Kisan Samman Yojana: The Modi government will take back Rs 2,000 from these people, instructions are issued

March 06 2019

This content is currently available only in Hindi language.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत 2,000 रुपये की पहली किश्त पाने वालों में कई ऐसे लोग भी है जिनका खेती से कोई लेना देना नहीं है. ऐसे में सरकार इन लाभार्थियों से पैसा वापिस लेने की तैयारी कर रही है. इसके लिए केन्द्र सरकार ने सभी राज्यों के मुख्यों सचिवों को चिठ्ठी लिखकर इनसे पैसा वापस लेने के निर्देश दिए है।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 फरवरी को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना’ की शुरुआत की थी। इसके तहत प्रधानमंत्री ने 2,000 रुपये की पहली किस्त देश के 1.1 करोड़ किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर की थी। हालांकि इस योजना में कई ऐसे लाभार्थियों को पैसे ट्रांसफर हो गए जिनका खेती से कोई लेना-देना नहीं है।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की पहली किश्त में गड़बड़ी के बाद केंद्र सरकार ने राज्यों के मुख्य सचिवों को अगली किश्त से पहले ऐसे लोगों के नाम सूची से हटाने के निर्देश दिए हैं।

सरकार का कहना है कि ऐसे लाभार्थी अपने बैंक को ट्रांजैक्शन वापस करने की अर्जी दें. बैंक इस पैसे को अलग अकाउंट में डालें और सरकार को वापिस करे। राज्य सरकारें लाभार्थियों को पैसे रिफंड करने में मदद करें. राज्य पैसे वापिस लेकर https://bharatkosh.gov.in/ में जमा कराएं।

 

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: न्यूज़ 18 हिंदी