Nine-member team will undertake grading of agricultural university

January 30 2019

This content is currently available only in Hindi language.

इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय सहित 16 शासकीय कृषि कॉलेजों की एक्रीडिएशन (मान्यता) को लेकर विवि प्रशासन पूरी तैयारी में जुट गया है। एक तरफ जहां विश्वविद्यालय से लेकर कृषि कॉलेज के सभी विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है, वहीं पिछले पांच वर्षों के कार्यकाल के दौरान विश्वविद्यालय के मापदंडों का मूल्यांकन करने नौ सदस्यीय एक्रीडिएशन टीम 14 फरवरी को रायपुर आ रही है। इस टीम के समक्ष विश्वविद्यालय प्री-प्रियर रिब्यू के तहत विवि और कॉलेज में हुए संपूर्ण गतिविधियों की रिपोर्ट पेश करेंगी। पांच प्रजेंटेशन के माध्यम से सभी कार्यों का उल्लेख कर बताया जाएगा। इसके बाद टीम कृषि कॉलेजों का निरीक्षण करने के लिए जिले में जाएगी। टीम में कुल 9 सदस्य होंगे, जो तीन सदस्यीय टीम के रूप में निरीक्षण करेंगी।

ऐसे होगा विवि का पांच प्रजेंटेशन

एक्रीडिएशन टीम के समक्ष विश्वविद्यालय 2013-18 के कार्यकाल की गतिविधियों को प्रस्तुत करेगा। इसके लिए पांच तरह के प्रजेंटेशन तैयार किया गया है। इसके लिए 2000 अंक निर्धारित है। इसमें प्री-प्रियर रिब्यू के दौरान प्रथम चरण में विश्वविद्यालय गर्वनेंस, शैक्षणिक गतिविविधां, फैकल्टी एंड स्टाफ, इंफ्रास्टक्चर, फाइनेंस मैनेजमेंट, ऑपरच्युनिटी के बारे में चर्चा होगी। इसी प्रकार दूसरे चरण में डायरेक्टर ऑफ रिसर्च, संचालन एंड अनुसंधान, तीसरे चरण में प्रसार तकनीकी, लाईब्रेरी, चौथे चरण में इंदिरा गांधी मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम और पांचवे चरण में छात्रों की उपलब्धियों के बारे में चर्चा होगी। इसी तरह 1000 नंबर कृषि कॉलेज के लिए निर्धारित किया गया है। इसके अंतर्गत फैकल्टी से लेकर अवार्ड की उपलब्धियों की प्रस्तुति होगी।

इन कॉलेजों की मान्यता खत्म

इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय से संबंधित रायपुर कृषि कॉलेज, इंजीनियरिंग कृषि कॉलेज, अंबिकापुर कृषि कॉलेज, बिलासपुर, जगदलपुर कॉलेज की एक्रीडिएशन वैधता फरवरी 2018 में खत्म हो गई है। इसके अलावा 11 अन्य शासकीय कृषि कॉलेजों को भी एक्रीडिएशन में शामिल किया गया है। वहीं बाकी छह नए कृषि कॉलेजों को अभी निरीक्षण से दूर रखा गया है। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आइसीएआर) के राष्ट्रीय कृषि शिक्षा एक्रीडिएशन टीम 20 फरवरी को निरीक्षण रिपोर्ट सौंपकर रवाना हो जाएगी। इस दौरान कृषि कॉलेज रायपुर समेत प्रदेश के दूसरे शासकीय कृषि कॉलेजों का निर्धारित तिथि के अनुसार निरीक्षण करेंगी। टीम के दौरे को लेकर विवि प्रशासन समेत कृषि कॉलेजों में तैयारी शुरू हो गई है।

ग्रेड बढ़ने की उम्मीद

टीम के निरीक्षण की जानकारी मिलते ही कॉलेजों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। विभागीय सूत्रों की मानें तो इस बार कई कॉलेजों को उम्मीद है कि उनका ग्रेड बढ़ सकता है। ये कॉलेज मूलभूत कमियों को दूर कर रहे हैं, ताकि निरीक्षण के दौरान टीम को किसी तरह की कमी न मिले। हालांकि छह नए खुले कृषि कॉलेज इसमें शामिल नहीं होंगे। नए खुले कृषि कॉलेजों में महासमुंद, जशपुर, गरियाबंद, छुईखदान, कोरबा व कुरूद हैं।

 

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है|

स्रोत: Nai Dunia