Mood of weather will change in many states of northern India, forecast of light rain between 7 to 9 March

March 05 2019

This content is currently available only in Hindi language.

पूरे उत्तर भारत में फरवरी के दौरान बारिश, ओलावृष्टि, तेज हवाएं और सर्दी बरकरार रहीं। मार्च में भी मौसम का यही दस्तूर जारी है। पहाड़ों में जहां खूब बर्फबारी हुई है, राष्ट्रीय राजधानी में करीब तीन वर्षों बाद ऐसा मौसम दर्ज किया गया है। क्षेत्रीय मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि इस हफ्ते भी हल्की ठंड बनी रहेगी और बादलों की लुका-छिपी जारी रहेगा। वहीं, अगले 48 घंटे सुबह के वक्त कोहरे की मोटी परत दिखाई दे सकती है। इसके अलावा 7 से 9 मार्च के बीच हल्की बारिश की भी संभावना है। 

जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में इस हफ्ते बारिश, बर्फबारी और तेज हवाओं की रफ्तार मंद पड़ सकती है। वहीं, दिल्ली-एनसीआर में भी अधिकतम और न्यूनतम पारे में कोई खास गिरावट न होने के आसार हैं।  सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 23.9 और न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। अधिकतम तापमान औसत से तीन डिग्री सेल्सियस कम और न्यूनतम तापमान औसत से दो डिग्री सेल्सियस कम रिकॉर्ड किया गया। मंगलवार को कोहरा छाए रहने और अलग-अलग स्थानों पर छिटपुट बारिश होने की संभावना है। 

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक पहाड़ी राज्यों में सिर्फ जम्मू-कश्मीर में तेज बारिश और दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, राजस्थान में बेहद हल्की बारिश का पूर्वानुमान है। इस हफ्ते सतह पर तेज हवाएं चलती रहेंगी। 

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक पहाड़ी राज्यों में सिर्फ जम्मू-कश्मीर में तेज बारिश और दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, राजस्थान में बेहद हल्की बारिश का पूर्वानुमान है। इस हफ्ते सतह पर तेज हवाएं चलती रहेंगी। 

पूर्वानुमान 

सुबह कोहरा और दिन में आसमान साफ रहने का आसार हैं। सतह पर तेज हवाएं चलेंगी। 

अधिकतम तापमान :  23.9 डिग्री सेल्सियस

न्यूनतम तापमान : 11.2 डिग्री सेल्सियस  

सूर्यास्त  : शाम छह बजकर 23 मिनट 

सूर्योदय : सुबह छह बजकर 41 मिनट

 

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: अमर उजाला