Launch of Agricultural Production Radiation Processing Facility at Indore

February 19 2019

This content is currently available only in Hindi language.

आरआरकेट में कृषि उत्पादन विकिरण प्रसंस्करण सुविधा (ARPF) का उद्घाटन सोमवार को जाने माने वैज्ञानिक और प्रधानमंत्री के पूर्व वैज्ञानिक सलाहकार डॉक्‍टर आर. चिदंबरम ने किया।

शुभारंभ समारोह में आरआरकेट के सभी पूर्व निदेशक उपस्थित थे। यह सुविधा केंद्र देवी अहिल्या बाई होल्कर सब्जीमंडी के पास विकसित कर स्थापित किया गया है। इस सुविधा का निर्माण आरआरकेट द्वारा स्वदेशी संसाधनों का उपयोग करके किया गया है।

यह अपनी तरह की एक इलेक्ट्रान किरणन सुविधा है। इस सुविधा का उपयोग कृषि उत्पादों की विभिन्न किस्मों, मसालों एवं तोड़े गए फूलों का किरणन करने, चिकित्सा उत्पादों को निर्जमीकृत करने व कृषि विश्वविद्यालयों द्वारा बीजों में उत्परिवर्तन अध्ययन में किया जाएगा |

 

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है|

स्रोत: Nai Dunia