In order to get the benefits of Kisan Sanman Nidhi Yojna, Sparking among the farmers

March 04 2019

This content is currently available only in Hindi language.

लोकसभा चुनाव के पहले केन्द्र सरकार ने किसान सम्मान निधि योजना शुरू कर दी है। इस योजना का लाभ पाने ग्रामीण अंचल के किसानों में होड़ मच गई है। छोटे किसान आवेदन भर रहे हैं। अब उन्हें खाते में प्रथम किश्त की राशि जमा होने का बेसब्री से इंतजार है। पटवारी, कोटवार इस कार्य में व्यस्त है।

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसान सम्मान निधि योजना पिछले माह लांच कर दी है। देश की एक करोड़ किसानों के खातों में दो-दो हजार रुपये पहली किश्त जमा कराने से अब जिले के किसानों को इस योजना के तहत खाते में राशि जमा होने की उम्मीद है। यही वजह है कि इन दिनों जिले के धमतरी, कुरूद, मगरलोड और नगरी ब्लॉक के छोटे किसान योजना का लाभ पाने ग्राम पंचायतों में आवेदन जमा कर रहे हैं। इस कार्य में किसान, कोटवारी, पंचायत के कर्मचारी और पटवारी व्यस्त है। पंचायतों के जारी लिस्ट में नाम देखकर किसान तेजी से आवेदन पंचायत में जमा कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि आवेदन जमा होने के बाद अब खाते में योजना की पहली किश्त की राशि आने का बेसब्री से इंतजार है। किसान अशोक राम साहू, पुनारद राम, भोजराम, चरण राम यादव का कहना है कि फार्म तो भर दिया है, योजना का लाभ कब मिलेगा, पता नहीं है।

अपडेट करा रहे ऋण पुस्तिका

किसान सम्मान निधि योजना शुरू होने के साथ ग्रामीण अंचल के छोटे किसान अपने ऋण पुस्तिका को अपडेट करा रहे हैं। क्योंकि गांव में कई ऐसे किसान हैं, जिनके पास जमीन तो है, लेकिन ऋण पुस्तिका नहीं है। पूर्व के बंटवारे के अनुसार जमीन को ही अपना मान रहे हैं। कागजी दस्तावेज उनके पास नहीं है। ऐसे किसानों का नाम ऑनलाइन है। किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पाने ऐसे किसान अब पटवारी के पास ऋण पुस्तिका बनाने के लिए चक्कर काट रहे हैं, ताकि उन्हें भी योजना का लाभ मिल सके। ऋण पुस्तिका बनाने के बाद योजना के लिए वे ग्राम पंचायतों में फार्म जमा कर रहे हैं।

 

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है|

स्रोत: नई दुनिया