Gumala's Kranti Devi will get 'Kisan Karman Award', PM Modi will honored

March 04 2019

This content is currently available only in Hindi language.

झारखंड के गुमला की क्रांति देवी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों जल्द ही ‘किसान कर्मण पुरस्कार’ से सम्मानित किया जायगा, जिसको लेकर इलाके के लोगों के साथ-साथ कृषि विज्ञान केंद्र के अधिकारियों में काफी खुशी का माहौल है. बता दें कि महिला को यह पुरस्कार उनके द्वारा नई तकनीक के साथ धान की खेती कर कम जमीन में अधिक उपज करने को लेकर दिया जा रहा है.

गुमला के घाघरा प्रखंड के कोत्री गांव की रहने वाली क्रांति देवी को आगामी कुछ दिनों में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा ‘किसान कर्मण पुरस्कार’ से सम्मानित किए जाने की घोषणा हुई है, इस बात की जानकारी कृषि विज्ञान केंद्र के पदाधिकारी अटल तिवारी ने दी है. अटल तिवारी ने बताया की क्रांति को यह पुरस्कार खेती के क्षेत्र में बेहतर काम करने को लेकर दिया जा रहा है, साथ ही कहा कि क्रांति ने कृषि विज्ञान केंद्र से प्रशिक्षण पाकर श्रीविधि से बिगत कई वर्षो से धान की खेती कर रही है, जिससे उन्होंने  इलाके में सबसे बेहतर उपज पायी है उसी को लेकर इन्हें ये सम्मान मिल रहा है.

वहीं जब महिला क्रांति देवी को इस बात का पता चला की उन्हें प्रधानमंत्री ‘किसान कर्मण पुरस्कार’ से पीएम मोदी सम्मानित करने वाले है उसके बाद से उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. वहीं क्रांति देवी ने कहा कि आज अगर कृषि में तकनीकों का उपयोग कर खेती की जाए तो किसान की आय खुद दोगुनी हो जाएगी.

 

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है|

स्रोत: न्यूज़ 18 इंडिया