यूरिया संकट बरकरार, खाद की दुकानों से मायूस लौट रहे किसान

January 05 2019

रबी का आधा सीजन बीत जाने के बाद भी राजस्थान यूरिया के संकट से उभर नहीं पाया है। पूरे प्रदेश में अभी भी यूरिया की कमी बरकरार है। पर्याप्त यूरिया नहीं मिल पाने से किसान को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

शुक्रवार को राजस्थान के धौलपुर जिले के सैपऊ कस्बे में स्थित खाद बीज की दुकानों पर किसानों की भारी भीड़ देखी गई। किसानों और खाद बीज विक्रेताओं में झड़प भी हुई, लेकिन यूरिया खाद नहीं होने से किसानों को मायूसी हाथ लगी। किसानों का दल सैपऊ एसडीएम विनोद कुमार मीणा से मिला। एसडीएम ने जिला मुख्यालय बात कर शीघ्र खाद यूरिया मुहैया कराने का आश्वासन दिया है, लेकिन किसान की चिंता खत्म नहीं हो रही है।

किसान रामबाबू ने बताया कि खरीफ फसल का मुख्य सीजन चल रहा है। सरसों आलू और गेंहू में मौजूदा समय में यूरिया की सख्त जरुरत है। फसल का पौधा यूरिया के अभाव में पीला पड़ रहा है। अधिक सर्दी होने पर सरसों और आलू में रोग की सम्भावना बनी हुई है। यूरिया खाद से रोग की रोकथाम करता है, लेकिन खाद नहीं मिलने पर मेहनत से तैयार की गई फसल के पैदावार में भारी गिरावट आएगी।

धौलपुर जिले में अधिकांश खाद बीज विक्रेताओं के स्टॉक खाली पड़े हैं। प्रशासन लगातार निरीक्षण भी कर रहा है,लेकिन किसानों को खाद उपलब्ध नहीं हो रहा है। सैपऊ कस्बा स्थित अम्बे खाद बीज भंडार पर किसानों को भारी भीड़ उमड़ पड़ी। खाद नहीं होने से किसान आक्रोशित हो गए। सैपऊ एसडीएम विनोद कुमार मीणा ने कहा कि किसानों की समस्या जायज है। क्षेत्र में कहीं खाद के स्टॉक में कमी है तो कहीं पॉश मशीन के नेटवर्क में दिक्कत आ रही है, जिससे किसानों को परेशानी हो रही है। किसानों के प्रति प्रशासन गंभीर है। किसानों को समय पर खाद यूरिया उपलब्ध कराया जाएगा।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत - One India Hindi