यूरिया की कालाबाजारी रोकने में विफल रहने और बिना अनुमति दो माह की छुट्टी पर जाने के कारण राज्य सरकार ने दतिया के उप संचालक कृषि आरपी गोयल को निलंबित कर दिया है। उनके स्थान पर भोपाल से उप संचालक जेएन सूर्यवंशी को भेजा गया है। वहीं विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. राजेश राजौरा ने सभी कलेक्टरों को यूरिया की कालाबाजारी रोकने के निर्देश दिए हैं और कालाबाजारी या गड़बड़ी की जानकारी मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कराने को कहा है।
प्रमुख सचिव ने खासकर सीमावर्ती जिलों पर नजर रखने को कहा है। पिछले साल की तुलना में इस बार प्रदेश में 28 लाख मीट्रिक टन अधिक यूरिया आ चुका है। फिर भी यूरिया को लेकर हायतौबा मची हुई है।
बताया जा रहा है कि पड़ोसी राज्यों की सीमा से सटे जिलों में यूरिया की कालाबाजारी हो रही है। इस मामले में राज्य सरकार ने दतिया के उप संचालक कृषि को निलंबित भी कर दिया है। वे कालाबाजारी पर रोक लगाने में नाकाम साबित हुए हैं। अब सरकार कालाबाजारी पर रोक के प्रयास में जुट गई है। कृषि विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. राजौरा ने कलेक्टरों को सरकारी और निजी खाद गोदामों का नियमित निरीक्षण करने को कहा है।
इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।
स्रोत - Nai Dunia