सहकारिता मंत्री श्री उदय लाल आंजना ने बताया कि सहकारी संस्थाओं में आउटसोर्सिंग के माध्यम से नियुक्त होने वाले कार्मिकों के मानदेय में 4 हजार रुपये से 8 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की गयी है। मानदेय बढऩे से ऐसे कार्मिकों का आर्थिक जीवन सुगम होगा। इससे सहकारी संस्थाओं के लगभग 10 हजार कार्मिकों को लाभ मिलेगा।
श्री आंजना ने बताया कि सहकारी संस्थाओं में आउटसोर्सिंग के माध्यम से व्यक्तिगत अनुबंध तथा सेवा प्रदाता एजेन्सी से कार्य अनुबंध पर रखे जाने वाले कार्मिकों पर यह निर्णय लागू किया गया है। उन्होंने बताया कि निर्णय लेकर पहली बार नई समितियों में मल्टी टास्क व्यवस्थापक के लिये संविदा पर रखे जाने वाले कार्मिक को 13 हजार रुपये का मानदेय भी निर्धारित किया है। सहकारिता मंत्री ने बताया कि अधीनस्थ सेवा संवर्ग में 8 हजार रुपये, वरिष्ठ अधिकारी एवं अधिकारी संवर्ग में 7-7 हजार रुपये, मंत्रलयिक सेवा एवं वाहन चालक संवर्ग में 6-6 हजार रुपये तथा सहायक कर्मचारी संवर्ग में 4 हजार रुपये की मानदेय की वृद्धि की गई है। जबकि नई समितियों में मल्टी टास्क व्यवस्थापक, सैल्समैन एवं वर्कर के लिये पहली बार उचित मानदेय निर्धारित किया गया है।
रजिस्ट्रार, सहकारिता डॉ. नीरज के पवन ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारी संवर्ग (मुख्य प्रबंधक/ एजीएम/ डीजीएम/ महाप्रबंधक/ अन्य समकक्ष पद) के लिये मानदेय 25 हजार से बढ़ाकर 32 हजार रुपये, अधिकारी संवर्ग (वरिष्ठ प्रबंधक/ प्रबंधक/ लेखाधिकारी/ प्रशासनिक अधिकारी/ वरिष्ठ लेखाधिकारी/वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी/ अन्य समकक्ष पद) के लिये 20 हजार से बढ़ाकर 27 हजार रुपये, अधीनस्थ सेवा संवर्ग (कनिष्ठ लेखाकार/ लेखाकार/ कनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी/फार्मेसिस्ट/सहायक अधिशाषी अधिकारी/शीघ्र लिपिक वर्ग स्टेनो एवं समकक्ष पद) के लिये मानदेय 15 हजार रुपये से बढ़ाकर 23 हजार रुपये किया गया है।
डॉ. पवन ने बताया कि इसी प्रकार मंत्रलयिक कर्मचारी संवर्ग (कम्प्यूटर ऑपरेटर/बैंकिंग सहायक/ऋण पर्यवेक्षक/लिपिक/सेल्समैन/स्टोर कीपर एवं अन्य समकक्ष पद) के लिये मानदेय 12 हजार रुपये से बढ़ाकर 18 हजार रुपये, सहायक कर्मचारी संवर्ग (चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी/सुरक्षा गार्ड/हैल्पर एवं अन्य समकक्ष पद) के लिये 8 हजार रुपये बढ़ाकर 12 हजार रुपये तथा वाहन चालक के लिये मानदेय 9 हजार रुपये से बढ़ाकर 15 हजार रुपये किया गया है।
रजिस्ट्रार ने बताया कि सहकारी समितियों के व्यवसाय को बढ़ाने के लिये नई सहकारी समितियों में मल्टी टास्क व्यवस्थापक का 13 हजार रुपये, मल्टी टास्क सैल्समैन-1, मल्टी टास्क सैल्समैन-गोदाम व मल्टी टास्क वर्कर-मिनी बैंक का 12 हजार रुपये तथा मल्टी टास्क सैल्समैन-2, मल्टी टास्क सैल्समैन-पीडीएस व मल्टी टास्क वर्कर का मानदेय 10 हजार रुपये निर्धारित किया है।
उन्होंने बताया कि यदि कार्मिक व सेवायें लेने पर सर्विस टैक्स/सर्विस चार्जेज या अन्य कोई राजकीय वैधानिक खर्च होता है तो उसका भुगतान अलग से संस्था द्वारा किया जायेगा। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा जारी आदेश विभाग के प्रशासनिक नियंतत्रण् में आने वाली सभी सहकारी संस्थाओं पर लागू होंगे।
इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।
स्रोत - Krishak Jagat