With the clear of weather, the farmers took the breath of pleasure

February 18 2019

This content is currently available only in Hindi language.

दो दिन पहले अंचल में हुई बारिश व कहीं-कहीं ओले गिरने से जहां किसानों के फसल पर इसके विपरीत असर पड़ने की बात किसान कह रहे हैं। किंतु इन सब के बाद भी आज पूरे दिन मौसम के खुलने के चलते एक तरह से किसानों ने राहत की सांस अवश्य ली है। मौसम के खुलने से किसान अब कम नुकसान होने की बात कहने लगे हैं। हालांकि इन सब के चलते जहां मौसम के मिजाज से चुरा के फसल को काफी नुकसान होने के बाद भी किसान कह रहे हैं। वहीं चने में आंशिक नुकसान की बात कही जा रही है। बाहर हाल इन तमाम हालातों के चलते रबी फसल उत्पादक किसान फसलों में एक बार फिर से कीट प्रकोप बढ़ने की आशंका जता रहे हैं। जिसके चलते फसलों के बचाने के लिए एक बार फिर से कीटनाशक दवाई के छिड़काव को आवश्यक बता रहे हैं। जिसके चलते एक बार फिर से किसानों को आर्थिक नुकसान की बात को नकारा नहीं जा सकता है।

सब्जी उत्पादक किसानों को हुई क्षति

जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश तो कहीं ओले पड़ने के चलते जहां फसलों को नुकसान की बात तो किसान स्वीकार ही रहे हैं। वहीं सब्जी उत्पादक किसान भी इसे फसलों के लिए भारी क्षति बता रहे हैं। मुख्य रूप से केले की फसल जिस पर ओले पड़ने की वजह से भारी नुकसान की बात किसान वर्ग कह रहे हैं। विदित हो कि जिले में काफी बड़े रकबे में किसानों ने इस साल शासन के प्रोत्साहन के चलते केले की खेती की जा रही है। किंतु जहां जहां ओले पड़े हैं। वहां किसानों को केले की फसल से भारी नुकसान उठाना पड़ा है। कुछ इसी तरह के आलम टमाटर की खेती में भी देखने को मिला। जहां पर किसानों को ओलावृष्टि के चलते टमाटर की फसल खराब होने की बात कहीं जा रही है।

स्वास्थ्य पर पड़ रहा विपरीप प्रभाव

लगातार मौसम के बिगड़ते मिजाज से तापमान में उतार-चढ़ाव का खामियाजा लोगों के स्वास्थ्य पर भी उठाना पड़ रहा है। एक और जहां अंचल में हुई बारिश व कहीं की ओले गिरने की शिकायत ग्रामीणों द्वारा की गई है। वहीं इन तमाम हालातों के चलते लगातार मौसम के बदलाव व तापमान के उतार-चढ़ाव का खामियाजा आम लोगों को उठाना पड़ रहा है। आम लोगों में सर्दी खांसी व वायरल का प्रकोप भी इन दिनों काफी तादाद में देखने को मिल रहा है। अस्पताल में भी ऐसे मरीजों की तादाद में खासा इजाफा हुआ है। हालांकि इसकी मुख्य वजह लगातार मौसम के बदलाव व तापमान के उतार-चढ़ाव को ही कहा जा रहा है। बरहाल इन तमाम हालातों के चलते पिछले चार-पांच दिनों से आसमान में छाई बदली उसके बाद बीते दो दिन पहले हुई बारिश ने एक तरह से आम जनजीवन को प्रभावित अवश्य ही किया है।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है|

 

स्रोत: Nai Dunia